कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान पड़ा धीमा

जिले में कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में कुछ दिनों से धीमा होता जा रहा है। जहां पहले एक दिन में 15-15 हजार लोगों को टीका लग रहा था वहीं आज टीकाकरण के बहुत से केंद्र बंद हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 05:57 PM (IST)
कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान पड़ा धीमा
कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान पड़ा धीमा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में कुछ दिनों से धीमा होता जा रहा है। जहां पहले एक दिन में 15-15 हजार लोगों को टीका लग रहा था वहीं आज टीकाकरण के बहुत से केंद्र बंद हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

टीकाकरण अभियान दिन प्रति दिन कमजोर पड़ रहा है। सच्चाई यह है कि कोरोनारोधी वैक्सीन की सप्लाई नहीं हो रही है। बहुत कम वैक्सीन मिल रही है। जिन लोगों ने जहां पर कोरोनारोधी पहला टीका लगवाया था, वहां अब दूसरा टीका लगवाने जा रहे हैं तो केंद्र बंद मिल रहा है। लोग परेशान हैं कि कहां पर दूसरा टीका लगवाएं। यह सब वैक्सीन सप्लाई नहीं होने के कारण हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारी बेशक इस संबंध में कुछ ना बोलें लेकिन हकीकत यही है कि वैक्सीन सप्लाई नहीं होने के कारण गुरुग्राम में बहुत कम केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है।

मंगलवार को जिले में 8 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चला गया और 1,385 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 705 लोगों को पहला और 680 लोगों को कोरोनारोधी दूसरा टीका लगाया गया। उप सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह ने बताया कि जिले में 16 जनवरी से 27 अप्रैल तक 4,67,844 लोगो को कोरोनारोधी टीका लगाया जा चुका। यहां लगवाएं टीका:

- जिन्हें दूसरा टीका लगवाना है और उनका वह केंद्र बंद है जहां पर पहला टीका लगा था तो वह सेक्टर 31 स्थित पालीक्लीनिक व सेक्टर-10 अस्पताल में टीका लगवा सकते हैं। पहली डोज में जो वैक्सीन लगी थी दूसरी डोज में भी उसी कंपनी की लगेगी।

दिन - टीके लगे

बृहस्पतिवार - 7,470

शुक्रवार - 14,455

शनिवार - 7,977

रविवार - 5,117

सोमवार - 1,639

मंगलवार- 1385

chat bot
आपका साथी