पांच मरीजों की मौत हुई, 1809 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

जिले में इस समय 12772 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें 11965 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। सोमवार को 1809 कोरोना संक्रमित मिले और पांच मरीजों की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:45 PM (IST)
पांच मरीजों की मौत हुई, 1809 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
पांच मरीजों की मौत हुई, 1809 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में इस समय 12,772 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें 11,965 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। सोमवार को 1,809 कोरोना संक्रमित मिले और पांच मरीजों की मौत हुई है। 1228 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अप्रैल माह 19 दिनों में 20,521 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं और 19 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 9,673 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग टीम ने कोरोना जांच के लिए सोमवार को 10,027 लोगों सैंपल लिए हैं। गुरुग्राम में 10,93,604 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

13 माह में मिले मरीज व मौत:

जिले में 12 मार्च 2020 से 19 अप्रैल 2021 तक 83,534 कोरोना मरीजों की संख्या हो चुकी और इसमें 70,379 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 383 पहुंच गई है।

- नौ दिन में मिले मरीज

11 अप्रैल - 1084

12 अप्रैल - 1132

13 अप्रैल - 998

14 अप्रैल - 1151

15 अप्रैल - 1434

16 अप्रैल - 1919

17 अप्रैल - 2549

18 अप्रैल - 2401

19 अप्रैल - 1809

67 बच्चे कोरोना संक्रमित

रविवार को 67 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे। इस माह कोरोना संक्रमित बच्चों की संख्या 612 हो चुकी है। इसमें एक वर्ष से लेकर दस वर्ष तक के बच्चे शामिल है लेकिन कुछ ऐसे बच्चे हैं जिनकी आयु एक,दो,चार वर्ष भी है। राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमित बच्चे जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। पौष्टिक आहर का अधिक सेवन करें और घर से बाहर बिना मास्क के ना निकलें। घर में अगर दमा या अन्य बीमारी से ग्रस्त मरीज है तो उसका अधिक ध्यान रखें।

डा. विरेंद्र यादव, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी