कोरोना के 998 नए मरीज मिले, एक की मौत

अब जब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और लाक डाउन भी नहीं है ऐसे में फैलते कोरोना संक्रमण पर जल्द नियंत्रण पाना आसान नहीं होगा। अप्रैल माह के 13 दिनों में 9258 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:51 PM (IST)
कोरोना के 998 नए मरीज मिले, एक की मौत
कोरोना के 998 नए मरीज मिले, एक की मौत

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: अब जब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और लाक डाउन भी नहीं है ऐसे में फैलते कोरोना संक्रमण पर जल्द नियंत्रण पाना आसान नहीं होगा। अप्रैल माह के 13 दिनों में 9,258 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। तीन दिन से मरीजों की संख्या कोरोना काल में सबसे अधिक मिली है और यह शहर के लिए चिता का विषय बना हुआ है। मंगलवार को 998 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और एक मरीज की मौत हुई। 714 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब जिले में 6,460 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें 6,018 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 72,271 पर पहुंच गई है और 65,441 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुग्राम में कोरोना से मरने वालों की संख्या 370 है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए 9,013 लोगों सैंपल लिए और बुधवार को जांच रिपोर्ट आएगी। जिला में 10,31,175 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। 30 बच्चे कोरोना संक्रमित : कोरोना को कहर बच्चों पर जारी है। मंगलवार को 30 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन बच्चों की आयु दस वर्ष या इससे कम है। जिले में 13 दिनों में 293 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। मिले बच्चों में कुछ ऐसे बच्चे भी शामिल हैं जिनकी आयु एक से छह वर्ष के बीच है। डाक्टरों का कहना है कि कोरोना मरीज अपने बच्चों से दूर रहें, ताकि बच्चे सुरक्षित रहें, क्योंकि जो बच्चे कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उनके स्वजन कोरोना संक्रमित हैं। तीन दिन में मिले अधिक मरीज

रविवार - 1,084

सोमवार - 1,132

मंगलवार - 998

कोरोना संक्रमण को जल्द नियंत्रण करने के लिए सभी मास्क लगाएं। इसके लिए हर नागरिक का सहयोग चाहिए। कोरोना से स्वयं की रक्षा करनी है।

-डा. विरेंद्र यादव, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी