एक दिन में दस कोरोना मरीजों की मौत से सहमा शहर

जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चला है। कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ रही है और इलाज के लिए संसाधन कम पड़ रहे हैं। मेडिकल हब कहे जाने वाले गुरुग्राम में मरीजों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:41 PM (IST)
एक दिन में दस कोरोना मरीजों की मौत से सहमा शहर
एक दिन में दस कोरोना मरीजों की मौत से सहमा शहर

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चला है। कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ रही है और इलाज के लिए संसाधन कम पड़ रहे हैं। मेडिकल हब कहे जाने वाले गुरुग्राम में मरीजों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं और कोरोना मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ती जा रही है। बृहस्पतिवार को तेरह माह में पहली बार एक दिन में दस मरीजों की मौत हुई और 3,553 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 1,450 मरीज स्वस्थ भी हुए।

गुरुग्राम में तेरह माह के दौरान 92,419 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और इसमें 73,898 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 401 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग टीम ने कोरोना जांच के लिए बृहस्पतिवार को 12,067 लोगों सैंपल लिए हैं। गुरुग्राम में 11,27,792 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

छह दिन में हुईं अधिक मौत:

छह दिन में 27 मरीजों की मौत हो चुकी है। और 15,644 कोरोना मरीज मिले हैं। अप्रैल माह 22 दिनों में 29,406 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं और 37 मरीजों की मौत हुई है। इसमें 22,192 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ी:

जिला में इस समय आक्सीजन बेड व आइसीयू और वेंटिलेटर बेड सुविधा उपलब्ध नहीं है और कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों संख्या लगातार बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 18,120 पहुंच गई है। इसमें 17,068 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। जिला में इस समय कोरोना मरीजों के लिए 2416 बेड और 496 आइसीयू व 233 वेंटिलेटर सुविधा है सभी पर मरीजों का इलाज चल रहा है।

दस दिन में मिले मरीज:

13 अप्रैल - 998

14 अप्रैल - 1151

15 अप्रैल - 1434

16 अप्रैल - 1919

17 अप्रैल - 2549

18 अप्रैल - 2401

19 अप्रैल - 1809

20 अप्रैल - 2344

21 अप्रैल - 2988

22 अप्रैल - 3553

97 बच्चे कोरोना संक्रमित:

बुधवार को 97 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे। इस माह कोरोना संक्रमित बच्चों की संख्या 859 हो चुकी है। इसमें एक वर्ष से लेकर दस वर्ष तक के बच्चे शामिल है लेकिन कुछ ऐसे बच्चे हैं जिनकी आयु एक, दो, चार वर्ष भी है। राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमित बच्चे जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। -------------

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस पर अधिकारियों से बातचीत की वि, गुरुग्राम: बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मंडल आयुक्त, उपायुक्त व सिविल सर्जन के साथ वीडियो कांफ्रेस के जरिये बात की। मुख्यमंत्री ने जिला के अस्पतालों में सामान्य श्रेणी के 40 से 50 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के लिए कहा। उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। डा. गर्ग ने हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का प्रतिशत 22 से 23 प्रतिशत है। संक्रमित मरीजों के लिए बेड संख्या बढ़ाई जा रही है। जल्द ही एसजीटी मेडिकल कालेज व मेडीओर अस्पताल में बेड संख्या बढ़ाई जा रही है। मेडीओर में 50 बेड की संख्या बढ़ाकर 100 की जाएगी। एसजीटी में भी बेड संख्या बढ़ाई जाएगी। इस अवसर पर गुरुग्राम के मंडल आयुक्त राजीव रंजन, उपायुक्त डा. यश गर्ग, नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह, सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी