आज 67 केंद्रों पर चलेगा कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान

शनिवार को 67 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि पांच केंद्र गांव चौमा सामुदायिक भवन मानेसर हुड्डा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशनगांव तिगरा सामुदायिक भवन त्यागीवाड़ा गांव बादशाहपुर केंद्रों पर कोवैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:05 PM (IST)
आज 67 केंद्रों पर चलेगा कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान
आज 67 केंद्रों पर चलेगा कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शनिवार को 67 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि पांच केंद्र गांव चौमा सामुदायिक भवन, मानेसर, हुड्डा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन,गांव तिगरा, सामुदायिक भवन त्यागीवाड़ा गांव बादशाहपुर केंद्रों पर कोवैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा।

एंबियंस माल, सेक्टर दस जिला अस्पताल, सिद्धेश्वर स्कूल सोहना चौक, डेरेवाला भवन प्रताप नगर, रानी का सिघोला, गांव दौला, शनि मंदिर सरस्वती इंक्लेव, राधा स्वामी सत्संग भवन कादीपुर, सरकारी स्कूल गांव बिरहेड़ा, शिव मूर्ति गोल चक्कर, कोविड केयर सेंटर गांव भोडाकलां, सरकारी स्कूल गांव बिनोला, गांधी नगर, सेक्टर 48 वेगा स्कूल, हेलीमंडी, यादव धर्मशाला हेलीमंडी, सरकारी स्कूल गांव सिही, गांव वजीरपुर, सरकारी स्कूल गांव डाडावास, सरकारी स्कूली हलियाकी, बीआर मेमोरियल स्कूल सूरत नगर, सूरत नगर यूपीएचसी, चंद्रलोक, आरडीसिटी, गांव माकडौला, गांव बजघेड़ा, शिवाजी नगर सरकारी स्कूल, ओम नगर धर्मशाला, सामुदायिक भवन गांव चौमा, बालाजी मंदिर गुप्ता कालोनी, सामुदायिक भवन गांव खेडकी दौला, गांव बाघनकी, गांव दरबारीपुर, गांव पलड़ा, सोहना, सरकारी स्कूल महेंद्रवाड़ा, गांव सांपका, सरकारी स्कूल इंच्छापुरी, सरकारी स्कूल सेक्टर 14, सुखराली एनक्लेव राजकुमार का घर, शनि मंदिर लक्ष्मण विहार, संतोषी हाई स्कूल महावीरपूरा, सेक्टर 37 बानी वाला मंदिर, गांव खांडसा, सामुदायिक भवन सेक्टर 7 एक्सटेंशन, देव समाज स्कूल न्यू कालोनी, गांव वजीराबाद, सरकारी स्कूल गांव बंधवाड़ी, सेक्टर 102 इम्मार ग्रीन, ओरिश कारनेशन-गढ़ी हरसरू, सामुदायिक भवन मियावाली कालोनी, सामुदायिक भवन सेक्टर 5, गांव नाहरपुर रूपा, सैनी चौपाल गांव गुड़गांव, रामगढ़ चौपाल गांव बादशाहपुर, सामुदायिक भवन सेक्टर 23, केनरा बैंक मौलाहेड़ा, मोडलेमा एक्सपोर्ट-मौलाहेड़ा और सेक्टर 31 पालीक्लीनिक में विदेश जाने वालों को दूसरा व अन्य लोगों को पहला व दूसरा टीका लगाया जाएगा। इन 62 केंदों पर कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। वहीं सेक्टर 31 पालीक्लिनिक में स्पुतनिक -वी की पहली डोज भी लगाई जाएगी।

70 केंद्रों पर 15612 को लगा टीका

जासं, गुरुग्राम: स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जिले में 70 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चला कर 15,612 लोगों को टीका लगाया। इसमें 8,344 लोगों को पहला और 7,268 लोगों को दूसरा टीका लगाया। विदेश जाने वाले 48 लोगों दूसरा टीका लगाया गया और 100 लोगों को रूस की स्पुतनिक-वी वैक्सीन का पहला टीका लगा। डीएमआरसी के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर में बने केंद्र में 51 लोगों ने पहला टीका लगाया। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर एमपी सिंह का कहना है कि गुरुग्राम में 17,94,077 लोगों को टीका लगाया जा चुका।

chat bot
आपका साथी