आज 63 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि गांव चौमा सामुदायिक भवन मानेसर गांव तिघरा आंगनबाडी केंद्र गांव गुगाना फरुखनगर सामुदायिक भवन चिनार के पास हुड्डा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन समेत छह केंद्रों पर कोवैक्सीन का पहला व दूसरा टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:25 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:31 PM (IST)
आज 63 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान
आज 63 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: आज 63 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि गांव चौमा सामुदायिक भवन, मानेसर, गांव तिघरा, आंगनबाडी केंद्र गांव गुगाना, फरुखनगर सामुदायिक भवन चिनार के पास, हुड्डा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन समेत छह केंद्रों पर कोवैक्सीन का पहला व दूसरा टीका लगाया जाएगा।

वहीं गांव इकबालपुर राजपुत चौपाल, क्लब हाउस रहेजा अर्थव सेक्टर 109, पीवीआरए ब्लाक बी नियर व्यापार केंद्र पालम विहार, गांव महनियावास, गांव गदाईपुर, शिवाजी नगर सरकारी स्कूल, बीआर मेमोरियल स्कूल सूरत नगर, सामुदायिक भवन गांव कासन, गांव शिकोहपुर, चंद्रलोक, अर्जुन मार्ग डीएलएफ सिटी फेज वन, गांव टिकली, सोहना, राठी चौपाल गांव अलीपुर, पटौदी, गांव सिरहौल राधा कृष्ण पार्क, कीर्ति मोंटेशरी स्कूल सूर्य विहार, सेक्टर 37 बानी वाला मंदिर, सामुदायिक भवन सेक्टर सात एक्सटेंशन, सामुदायिक भवन भीम नगर, पुलिस लाइन गुरुग्राम, एंबियंस माल, डीएलएफ फेज-पांच गांव कोटला, गांव झकोहपुर, सेक्टर दस जिला अस्पताल, गांव खोह सामुदायिक भवन, एचएसआइआइडीसी कार्यालय मानेसर, गांव बसई सरकारी स्कूल, राधास्वामी सत्संग भवन गांव कादीपुर, हनुमान मंदिर सेक्टर 47, सामुदायिक भवन सेक्टर 56, हेलीमंडी, सामुदायिक भवन गांव खंडेवला, मंदिर ढाणी गांव खुंबावास, गांव भोड़ाकलां कोविड केयर सेंटर, सामुदायिक भवन सेक्टर 10 ए, गांव ख्वासपुर, एससी गांव कांकरौला, सामुदायिक भवन गांव फाजिलपुर, आनंद गार्डन सरकारी स्कूल, फरुखनगर, बाबा मंसाराम वाटिका ताजनगर, गांव वजीराबाद पीएचसी, गांव गढ़ी, गांव चंदू, दुर्गा मंदिर राजीव नगर, हनुमान मंदिर अशोक विहार फेज तीन, गांव नाहरपुर रूपा, गांव खांडसा, गांव बादशाहपुर वाल्मिकी चौपाल, सामुदायिक भवन सेक्टर 23, गांव मौलाहेड़ा एचएसआइआइडीसी कार्यालय, सामुदायिक भवन सेक्टर 22 बी और सेक्टर 31 पालीक्लिनिक में विदेश जाने वाले और कोविशील्ड के टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा यहीं पर स्पुतनिक-वी के टीके लगाए जाएंगे।

पचास केंद्र पर 9035 लोगों को लगाया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: स्वास्थ्य विभाग का कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान मंगलवार को 50 केंद्रों पर चला और 9035 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 4396 लोगों को पहला और 4639 लोगों को दूसरा टीका लगाया। विदेश जाने वाले 50 लोगों दूसरा टीका लगाया गया और 100 लोगों को रूस की स्पुतनिक -वी वैक्सीन का पहला टीका लगा। डीएमआरसी के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर में बने केंद्र में 37 लोगों ने पहला टीका लगाया। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह का कहना है कि गुरुग्राम में 17,51,922 लोगों को टीका लगाया जा चुका।

आठ मरीज मिले और पांच मरीज स्वस्थ हुए

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: मंगलवार को शहर में आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले और पांच मरीज स्वस्थ हुए। जिले में स्वास्थ्य विभाग 17,43,132 लोगों की कोरोना जांच कर चुका है। इनमें 1,80,865 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं 1,79,858 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 920 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय शहर में 87 कोरोना सक्रिय मरीज हैं और इसमें 79 होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। मंगलवार को विभाग टीम ने 3669 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए है, जिनकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आएगी।

chat bot
आपका साथी