प्रशासन नाकाम, बारिश होने पर ही जहरीली हवा से मिलेगी निजात

शहर में वायु प्रदूषण के जो हाल बने हुए हैं उसे देखकर एक बात साफ है कि लोगों को इससे राहत प्रशासन नहीं दिला सकता अब बारिश ही राहत दिला सकती है। नवंबर में शहर निवासी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:42 PM (IST)
प्रशासन नाकाम, बारिश होने पर ही जहरीली हवा से मिलेगी निजात
प्रशासन नाकाम, बारिश होने पर ही जहरीली हवा से मिलेगी निजात

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर में वायु प्रदूषण के जो हाल बने हुए हैं उसे देखकर एक बात साफ है कि लोगों को इससे राहत प्रशासन नहीं दिला सकता अब बारिश ही राहत दिला सकती है। नवंबर में शहर निवासी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर रहे और अब दिसंबर की शुरुआत भी जहरीली हवा के साथ हुई है। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हो रहा है। पिछले कई वर्षो से नवंबर और दिसंबर, जनवरी में लोगों को शुद्ध हवा नहीं मिली।

बुधवार को पीएम 2.5 का स्तर 400 दर्ज किया गया। जबकि पीएम2.5 का स्तर 50 से अधिक वायु प्रदूषण सांस लेने के लायक नहीं होता और गुरुग्राम के लोग एक माह से 31 दिनों से लगातार जहरीली हवा में सांस ले रहे है। आने वाले समय में स्वच्छ हवा होने की संभावना नहीं होने के बराबर है।

क्योंकि जिस तरह से शहर के हालात है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि शहर निवासियों को बारीश होने के बाद ही राहत मिल सकती है। प्रशासन की तरफ से कोई ऐसे प्रबंध नहीं है कि स्वच्छ हवा मिल सके। अब प्रदूषण का स्तर अधिक है तो दावे किए जा रहे हैं कि अगले वर्ष तक अच्छे प्रबंध कर लिए जाएंगे लेकिन यह हर वर्ष सुनने को मिलता है।

वायु प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर

लघु सचिवालय - 386

एमडीआइ - 330

सेक्टर 51 - 400

टेरी ग्राम - 352

मानेसर - 365 एक दिसंबर को पीएम 2.5 का स्तर

2015- 292

2016- 300

2017- 298

2018- 311

2019- 319

2020- 338

2021- 400

दंपती पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप

संवाद सहयोगी, बादशाहपुर: दरबारीपुर गांव के एक युवक ने घर में घुसकर उससे तथा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने का एक दंपती पर आरोप लगाया है। बादशाहपुर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के बाद दोनों अपनी कार से फरार हो गए।

दरबारीपुर गांव के भरत ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि रोहित और उसकी पत्नी कविता ने उनके घर पर आकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। झगड़े की सूचना उसके भाई ने फोन पर दी। जब वह घर पहुंचे तो रोहित और उनकी पत्नी उनके साथ भी गाली ग्लोज करने लगे। रोहित ने अपने हाथ में लिए हुए किसी नुकीले हथियार से दाहिने हाथ पर वार किए। रोहित की पत्नी ने डंडा उठाकर हाथ पर मारा। रविद्र तथा उनकी माताजी बीच-बचाव के लिए आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

chat bot
आपका साथी