कोरोना संक्रमण कम होने के बाद भी कम नहीं हुई कोरोना जांच

कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना जांच बढ़ाने को कहा है जबकि गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग इस पर पहले से ही काम कर रहा है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने अप्रैल और मई माह में शहर के लोगों पर कोरोना का कहर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:25 PM (IST)
कोरोना संक्रमण कम होने के बाद भी कम नहीं हुई कोरोना जांच
कोरोना संक्रमण कम होने के बाद भी कम नहीं हुई कोरोना जांच

अनिल भारद्वाज, गुरुग्राम

कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना जांच बढ़ाने को कहा है, जबकि गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग इस पर पहले से ही काम कर रहा है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने अप्रैल और मई माह में शहर के लोगों पर कोरोना का कहर रहा है। इसके के बाद जून से कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना कम हो गया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच करने में कमी नहीं की थी। हर माह एक -एक लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की है।

सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना मरीज कम मिल रहे थे लेकिन हमने कोरोना जांच कम करना नहीं किया। अगर कोरोना को नियंत्रण रखना है तो अधिक लोगों की कोरोना जांच करनी होगी। अधिक लोगों की कोरोना जांच करने के कारण हम कोरोना की दूसरी महामारी के दौरान वायरस को नियंत्रण करने में कामयाब रहे। पहली और दूसरी कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग 30 नवंबर तक 21,61,194 लोगों की कोरोना जांच कर चुका है। इसमें इस वर्ष दूसरी कोरोना महामारी के दौरान एक जनवरी से तीस नवंबर तक 15,06,040 लोगों की जांच की गई है।

जिले में दो दिसंबर तक 1,81,728 लोग कोरोना संक्रमित हुए है और 1,80,726 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें 923 मरीजों की मौत हुई। कोरोना की पहली लहर में मार्च माह से 31 दिसंबर 2020 तक गुरुग्राम में 56,791 मरीज मिले और 55,509 मरीज स्वस्थ हुए। 343 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं 01 जनवरी से 30 नवंबर 2021 तक 1,24,937 मरीज मिले और 1,25,217 मरीज स्वस्थ हुए। 582 मरीजों की मौत हुई।

माह - कोरोना जांच संख्या

जनवरी - 89,339

फरवरी - 78,554

मार्च - 1,14,572

अप्रैल - 2,82,364

मई - 2,97,302

जून माह - 1,24,946

जुलाई - 1,14,073

अगस्त - 1,11,836

सितंबर - 95,985

अक्टूबर - 96,593

नवंबर - 1,00,476

chat bot
आपका साथी