आज 58 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि सामुदायिक भवन गांव नूरपुर सामुदायिक भवन गांव चौमा सामुदायिक भवन सेक्टर-47 खोह गांव विक्रम की बिल्डिग में कोवैक्सीन का पहला व दूसरा टीका और तिघरा गांव यूपीएचसीमानेसर यूपीएचसी हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन पर कोवैक्सीन का सिर्फ दूसरा टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Aug 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 15 Aug 2021 06:28 PM (IST)
आज 58 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान
आज 58 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सोमवार को सात केंद्र पर कोवैक्सीन और 51 केंद्र पर कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि सामुदायिक भवन गांव नूरपुर, सामुदायिक भवन गांव चौमा, सामुदायिक भवन सेक्टर-47, खोह गांव विक्रम की बिल्डिग में कोवैक्सीन का पहला व दूसरा टीका और तिघरा गांव यूपीएचसी, मानेसर यूपीएचसी, हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन पर कोवैक्सीन का सिर्फ दूसरा टीका लगाया जाएगा।

सामुदायिक भवन गांव वजीराबाद, सामुदायिक भवन गांव धनकोट, सबसेंटर गांव चंदू, चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल अशोक विहार फेज-3, गांव नाहरपुर रूपा, सबसेंटर गांव डूंडाहेड़ा, सामुदायिक भवन सेक्टर-22 बी, शिव मूर्ति गोल चक्कर, सरकारी प्राथमिक स्कूल गांव मोहम्मदपुर, गांव जाटौली, वेगा स्कूल सेक्टर-48, मैपस्को पेराडाइस सेक्टर-83, स्काई कोर्ट सेक्टर-86, गांव बाबड़ा, माइक्रो ग्रीन पर्ग नवाड़ा गांव भांगरौला, गांव भोडाकलां, सरकारी स्कूल गांव पथरेड़ी, राष्ट्रीय विद्या मंदिर कृष्णा नगर, यूपीएचसी गांव घाटा, सरकारी स्कूल सेक्टर-54, गांव बासुंदा, नंदा देवी मंदिर सी-वन ब्लाक पालम विहार, गांव नखडौला,सामुदायिक भवन गांव कासन, गांव बजघेड़ा, गांव दौलताबाद पीएचसी, सरकारी स्कूल शिवाजी नगर, चंद्रलोक यूपीएचसी, सामुदायिक भवन गांव धनवापुर, एंबियंस माल, गांव नाथुपूर यूपीएचसी, राधा स्वामी सत्संग भवन गांव कादीपुर, बसई इंक्लेव यूपीएचसी, राम नगर धर्मशाला, सैनी धर्मशाला सुभाष नगर, सरकारी अस्पताल सेक्टर-10, गांव जकोहपुर, गांव अभयपुर, गांव दरबारीपुर, गांव पलड़ा पीएचसी, गांव सोहना, कृष्णा कुंज, पटौदी, गांव दौलताबाद सरकारी स्कूल, सामुदायिक भवन गांव सुखराली, सुशीला की आंगनबाड़ी लक्ष्मण विहार, सरकारी स्कूल गांव मोहम्मदपुर, सामुदायिक भवन सेक्टर-सात एक्सटेंशन और सेक्टर 31 पालीक्लीनिक में विदेश जाने वालों को दूसरा व अन्य लोगों को पहला व दूसरा कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा। वहीं सेक्टर 31 पालीक्लीनिक में स्पुतनिक -वी की डोज भी लगाई जाएगी।

95 केंद्रों पर 19847 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जासं, गुरुग्राम: रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने 85 केंद्रों पर अभियान चलाया और 19,847 लोगों को टीका लगाया गया। 12,953 लोगों को पहला और 6,894 लोगों को दूसरा टीका लगाया। स्वास्थ्य विभाग टीम ने विदेश जाने वाले 08 लोगों दूसरा टीका लगाया गया और 100 लोगों को रूस की स्पुतनिक -वी वैक्सीन का पहला व 25 लोगों को दूसरा टीका लगा। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी व उप सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह ने कहा कि जिले में 20,75,358 टीके लगाए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी