बृहस्पतिवार को 53 केंद्र पर चलेगा टीकाकरण अभियान

स्वास्थ्य विभाग बृहस्पतिवार को पचास केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाएगा। इनमें सरकारी स्कूल गांव कादरपुर व हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर दूसरा टीका और गांव चक्करपुर स्लम इलाके में सिर्फ पहला टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:42 PM (IST)
बृहस्पतिवार को 53 केंद्र पर चलेगा टीकाकरण अभियान
बृहस्पतिवार को 53 केंद्र पर चलेगा टीकाकरण अभियान

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: स्वास्थ्य विभाग बृहस्पतिवार को पचास केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाएगा। इनमें सरकारी स्कूल गांव कादरपुर व हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर दूसरा टीका और गांव चक्करपुर स्लम इलाके में सिर्फ पहला टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा गांव चौमा सामुदायिक भवन, वाल्मीकी चौपाल रविदास मोहल्ला गांव बादशाहपुर, आरपीएस स्कूल सेक्टर 50, मानेसर में कोवैक्सीन का पहला व दूसरा टीका लगाया जाएगा।

उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने बताया कि गांव महचाना, सरकारी स्कूल शिवाजी नगर, शांति निकेतन स्कूल टेकचंद नगर, चौपाल गांव दौलताबाद कालोनी, चंद्रलोक, खेड़की दौला टोल, गांव रामपुरा, सी2 सामुदायिक भवन पालम विहार, हेलीमंडी, गांधी नगर, आरएएसएल स्कूल गांव कांकरौला, वेगा स्कूल सेक्टर 48, हनुमान मंदिर विष्णु गार्डन, हरिजन चौपाल गांव मुबारिकपुर, गांव वजीराबाद, पीएफ कार्यालय सेक्टर 44, सरकारी स्कूल गांव बामडौली, गांव धनकोट, गांव गुड़गांव आकाश पब्लिक स्कूल, गली न:7बी शीतला कालोनी, गांव नाहरपुर रूपा, गांव बेगमपुर खटोला, गांव गुड़गांव पीएचसी, गांव कादरपुर, सेक्टर 23ए सामुदायिक भवन, गांव गैरतपुर बांस, गांव पलड़ा, सोहना, गांव रिठौज, पटौदी, गांव बास पदमका,सरकारी स्कूल सेक्टर 24, हनुमान मंदिर अशोक विहार, बानी मंदिर सेक्टर 37, न्यू कालोनी गुरुद्वारा, एंबियंस माल, भवानी इंक्लेव गली नंबर 6, आर्य समाज मंदिर भीम नगर, सेक्टर दस जिला अस्पताल, गांव चमनपुरा, गांव घसोला, सामुदायिक भवन नाहरुर गांव कासन

और सेक्टर 31 पालीक्लिनिक में विदेश जाने वालों को दूसरा व अन्य लोगों को पहला व दूसरा टीका लगाया जाएगा। इन 43 केंदों पर कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी। वहीं सेक्टर 31 पालीक्लीनिक में स्पुतनिक-वी की पहली डोज भी लगाई जाएगी।

80 केंद्रों पर 17,321 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में 18,76,615 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 180 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया गया और 17,321 लोगों को टीका लगाया। 10,341 लोगों को पहला और 9,680 लोगों को दूसरा टीका लगाया। स्वास्थ्य विभाग टीम ने विदेश जाने वाले 33 लोगों दूसरा टीका लगाया गया और 100 लोगों को रूस की स्पुतनिक -वी वैक्सीन का पहला व 40 लोगों को दूसरा टीका लगा। डीएमआरसी के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर में बने केंद्र में 44 लोगों ने पहला टीका लगाया। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर एमपी सिंह का कहना है कि गुरुग्राम में 18,76,615 लोगों को टीका लगाया जा चुका।

chat bot
आपका साथी