आज 50 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

स्वास्थ्य विभाग बुधवार को 50 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाएगा। इसमें सरकारी स्कूल गांव कादरपुर व हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर दूसरा टीका और गांव सिकंदरपुर स्लम इलाके में पहला टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:09 PM (IST)
आज 50 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान
आज 50 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: स्वास्थ्य विभाग बुधवार को 50 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाएगा। इसमें सरकारी स्कूल गांव कादरपुर व हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर दूसरा टीका और गांव सिकंदरपुर स्लम इलाके में पहला टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा मानेसर, शीशपाल विहार की झुग्गी, गांव चौमा सामुदायिक भवन केंद्रों पर कोवैक्सीन का पहला-दूसरा टीका लगाया जाएगा।

उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि गांव मिलकपुर, सरकारी स्कूल शिवाजी नगर, गांव धनवापुर, गांव कालियावास, चंद्रलोक, गांव कासन, पार्क गेट नंबर चार आइ ब्लाक पालम विहार, एंबियंस माल, गांव बसई, सैनी धर्मशाला सुभाष नगर, सेक्टर दस जिला अस्पताल, भोगपुर मंडी, गांव सिरसका, तिरंगा पार्क सेक्टर एक मानेसर, गांव घसोला, गांव ताजनगर, सरकारी स्कूल आनंद गार्डन, कोविड केयर सेंटर गांव भोडाकलां, वेगा स्कूल सेक्टर 48, हेलीमंडी,कृष्णा मंदिर चार आठ मरला, सेक्टर 83 जी 21 सोसायटी, गांव बुढोडा, रघुनाथ मंदिर प्रेम नगर -2, कटारिया चौक राजीव नगर गोल्डन पीजी, गांव नाहरपुर रूपा, गांव गुड़गांव, खोटा कालोनी, सेक्टर 23 ए सामुदायिक भवन, गांव गैरातपुर बांस, सोहना, गांव रिठौज, पटीैदी, सामुदायिक भवन गांव सुखराली, बाल भारती स्कूल लक्ष्मण विहार, एकलव्य मंदिर गांव खांडसा, गीता भवन न्यू कालोनी, सामुदायिक भवन सेक्टर 7 एक्सटेंशन और सेक्टर 31 पालीक्लिनिक में विदेश जाने वालों को दूसरा व अन्य लोगों को पहला व दूसरा टीका लगाया जाएगा। इन 43 केंदों पर कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी। वहीं सेक्टर 31 पालीक्लिनिक में स्पुतनिक -वी की पहली डोज भी लगाई जाएगी। सौ केंद्रों पर 17,521 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम :स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 100 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया गया और 17,521 लोगों को टीका लगाया। 11,955 लोगों को पहला और 5,566 लोगों को दूसरा टीका लगाया। स्वास्थ्य विभाग टीम ने विदेश जाने वाले 46 लोगों दूसरा टीका लगाया गया और 50 लोगों को रूस की स्पुतनिक -वी वैक्सीन का पहला टीका लगा। डीएमआरसी के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर में बने केंद्र में 71 लोगों ने पहला टीका लगाया। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर एमपी सिंह का कहना है कि गुरुग्राम में 18,59,294 लोगों को टीका लगाया जा चुका।

chat bot
आपका साथी