आज 50 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

स्वास्थ्य विभाग मंगलवार को 50 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:35 PM (IST)
आज 50 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान
आज 50 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: स्वास्थ्य विभाग मंगलवार को 50 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाएगा। इसमें गांव चौमा सामुदायिक भवन, गांव सिकंदरपुर स्लम इलाका, हुड्डा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन, गांव उल्लावास, गांव तिघरा शीशपाल विहार की झुग्गी, सेक्टर एक बंगाली मार्केट समेत छह केंद्रों पर कोवैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल गुढ़ाना, सरकारी स्कूल शिवाजी नगर, गांव धनवापुर, गांव दौलताबाद, चंद्रलोक, गांव फैजलवास, गांव चौमा गुरुद्वारा, एंबियंस माल, गांव बसई, धानक धर्मशाला जैकबपुरा, सेक्टर दस जिला अस्पताल, गांव फाजिलपुर, मानेसर, गांव तिघरा, सुल्तानपुर सब सेंटर, सरकारी स्कूल आनंद गार्डन, कोविड केयर सेंटर गांव भोडाकलां, गांधी नगर, वेगा स्कूल सेक्टर 48, हेलीमंडी, गांव भांगरौला, क्लब हाउस सेक्टर 81, क्लब हाउस सेक्टर 92, गांव वजीराबाद, गांव कादीपुर, गांव चंदू, चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल अशोक विहार फेज 3, ईशु पब्लिक स्कूल गांव गुड़गांव, गांव नाहरपुर रूपा, पीएचसी गुड़गांव गांव, बड़ा बिजली बोर्ड गांव बादशाहपुर, सामुदायिक भवन सेक्टर 23, गांव मौलाहेड़ा रिचा एंड ग्लोबल, सोहना, गांव रिठौज, पटौदी, गांव लोकरा, दयानंद कालोनी सामुदायिक भवन, गांव मोहम्मदपुर, सेक्टर 7 एक्सटेंशन सामुदायिक भवन और सेक्टर 31 पालीक्लीनिक में विदेश जाने वालों को दूसरा व अन्य लोगों को पहला व दूसरा टीका लगाया जाएगा। इनमें 43 केंद्रों पर कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी। वहीं सेक्टर 31 पालीक्लीनिक में स्पुतनिक -वी की पहली डोज भी लगाई जाएगी।

100 केंद्रों पर 18600 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले लोग कोरोनारोधी टीका लगवा लेना चाहते है। यही कारण है कि केंद्रों पर लंबी लाइन लगी दिखती है। सोमवार को 100 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया गया और 18,600 लोगों को टीका लगाया।

11,654 लोगों को पहला और 6,955 लोगों को दूसरा टीका लगाया। स्वास्थ्य विभाग टीम ने विदेश जाने वाले 50 लोगों दूसरा टीका लगाया गया और 100 लोगों को रूस की स्पुतनिक -वी वैक्सीन का पहला टीका ओर 25 को दूसरा टीका लगा। डीएमआरसी के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर में बने केंद्र में 50 लोगों ने पहला टीका लगाया। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर एमपी सिंह का कहना है कि गुरुग्राम में 18,41,773 लोगों को टीका लगाया जा चुका।

------ 17 हजार वैक्सीजन मिली: स्वास्थ्य विभाग को 17 हजार कोविशील्ड वैक्सीन मिली है। सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव ने कहा कि यह वैक्सीन शहर के प्राइवेट अस्पतालों में वितरण की जाएगी। शहर के 13 अस्पताल हैं जहां पर वैक्सीन वितरण की जाएगी।

chat bot
आपका साथी