प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को जमीनी स्तर पर सुविधा दी: सुधीर सिगला

हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए सुविधाओं पर विशेषज्ञ ध्यान दे रही है। सोमवार को नेहरू स्टेडियम में खिलाड़ियों को इनाम राशि वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:20 PM (IST)
प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को जमीनी 
स्तर पर सुविधा दी: सुधीर सिगला
प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को जमीनी स्तर पर सुविधा दी: सुधीर सिगला

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए सुविधाओं पर विशेषज्ञ ध्यान दे रही है। सोमवार को नेहरू स्टेडियम में खिलाड़ियों को इनाम राशि वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर गुड़गांव विधायक सुधीर सिगला ने कहा कि प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ियों को जमीनी स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेश सरकार इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर सब जूनियर व जूनियर, सीनियर वर्ग में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को अच्छा इनाम दे रही है।

सुधीर सिगला ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके पास सुविधा है और आगे बढ़ने के लिए सरकार हर स्तर पर सहयोग दे रही है। खिलाड़ी अपने खेल में अच्छी मेहनत कर देश का नाम रोशन करने के लिए खेलें। भारतीय पुरुष हाकी व महिला हाकी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है और उन्होंने आशा जताई कि इस बार हमारी टीमें देश के लिए पदक जीतकर लाएंगी। 80 खिलाड़ियों को मिली इनाम राशि

जिले के अलग अलग 80 खिलाड़ियों को इनाम राशि मिली है। जिले के 80 खिलाड़ियों में 2 करोड़ 14 लाख 25 हजार रुपये बांटे गए है। स्पेशल ओलंपिक खिलाड़ी प्रवीण चौधरी को 40 लाख, सुप्रीत सिंह 20 लाख, रणवीर सिंह 15 लाख, जश्नदीप सिंह दस लाख रुपये दिए गए। ओलिपियन शिवानी कटारिया आठ लाख व ओम प्रकाश तीन लाख इनाम के अलावा प्रिया राघव 8.25 लाख, अंकित खटाना आठ लाख, पूजा सात, अंकित 2,50, जैस्मीन गुरुंग 1.60 व भावना 1.20 और रेखा को 1.05 लाख राशि मिली।

ज्योति व तनुजा, खुशी को 50-50 हजार, निश्चल 20, खुशी 50 के अलावा पैरा खिलाड़ी रिकी दो लाख रुपये राशि मिली। इस मौके पर उप खेल निदेशक राम मेहर सिंह, डीएसओ जेजी बनर्जी, प्रशिक्षक अशोक कुमार, ललित कुमार, कुलवंत, कविता सैनी, आलिया खान व अन्य प्रशिक्षक और खिलाड़ी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी