आज 45 केंद्रों पर चलेगा कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान

जिले में स्वास्थ्य विभाग 1764171 लोगों को कोरोनारोधी टीका लाग चुका है। सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव ने कहा कि जिले में 76.7 प्रतिशत लोगों को पहला और 21.1 प्रतिशत लोगों को दूसरा टीका लगाया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:57 PM (IST)
आज 45 केंद्रों पर चलेगा कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान
आज 45 केंद्रों पर चलेगा कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: बृहस्पतिवार को 45 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि गांव चौमा सामुदायिक भवन, मानेसर, गांव तिगरा, फरुखनगर सामुदायिक भवन चिनार के पास, हुड्डा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन, गांव बादशाहपुर तुलसी मेंटल अस्पताल समेत छह केंद्रों पर कोवैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा। सरकारी स्कूल छिलर्की, शिवाजी नगर सरकारी स्कूल, चंद्रलोक, सामुदायिक भवन गांव कसन, बीआर मेमोरियल स्कूल सूरत नगर,गांव इकबालपुर राजपूत चौपाल, गांव नाथूपुर पीएचसी, सिद्धेश्वर स्कूल सोहना चौक, गांव घांघरौला, सेक्टर दस जिला अस्पताल, सरकारी स्कूल गांव बसई एंक्लेव, गांव बालियावास स्कूल, गांव इस्लामपुर मंदिर, गांव वजीराबाद, गढ़ी हरसरू, गांव नाहरपुर रूपा, गांव डूंडाहेड़ा, सेक्टर 1 राम मंदिर, चेतना पब्लिक स्कूल राजीव नगर, गांव पातली सामुदायिक हाल, शिव मूर्ति गोलचकर, गांव भोलाकलां कोविड केयर सेंटर, हीरा नगर धर्मशाला, सीडी इंटरनेंशनल स्कूल गांव फाजिलपुर, हेलीमंडी, सरकारी स्कूल गांव भांगरौला, डीपी रोड बड़ी माता मंदिर , गांव दरबारीपुर, सोहना, गांव भोंडसी करुणा आश्रम, पटौदी, सरकारी स्कूल सेक्टर 14, गांव भीमगढ़ खेड़ी, सरकारी स्कूल गांव मोहम्मदपुर, गीता भवन व सामुदायिक भवन सेक्टर 7 एक्सटेंशन और सेक्टर 31 पालीक्लिनिक में विदेश जाने वालों को दूसरा व अन्य लोगों को कोविशील्ड के टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा यहीं पर स्पुतनिक-वी के टीके लगाए जाएंगे।

जिले में 76.7 प्रतिशत लोगों को पहला, 21.1 प्रतिशत को दूसरा लगा चुका है टीका

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में स्वास्थ्य विभाग 1764171 लोगों को कोरोनारोधी टीका लाग चुका है। सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव ने कहा कि जिले में 76.7 प्रतिशत लोगों को पहला और 21.1 प्रतिशत लोगों को दूसरा टीका लगाया जा चुका है। वहीं जिले के ग्रामीण इलाके में 81.5 प्रतिशत को पहला व 25.7 प्रतिशत लोगों को दूसरा टीका लगाया और शहरी इलाके में 75.3 प्रतिशत लोगों को पहला व 19.8 प्रतिशत लोगों को दूसरा टीका लगाया जा चुका है।

बुधवार को जिले में 90 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसमें 12,249 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 7,089 लोगों को पहला और 4,707 लोगों को दूसरा टीका लगाया। विदेश जाने वाले 50 लोगों दूसरा टीका लगाया गया और 100 लोगों को रूस की स्पुतनिक -वी वैक्सीन का पहला टीका लगा। डीएमआरसी के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर में बने केंद्र में 51 लोगों ने पहला टीका लगाया। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर एमपी सिंह का कहना है कि गुरुग्राम में 17,64,171 लोगों को टीका लगाया जा चुका।

नौ मरीज मिले और सात मरीज स्वस्थ हुए

जासं, गुरुग्राम: बुधवार को शहर में नौ कोरोना संक्रमित मरीज मिले और सात मरीज स्वस्थ हुए। इस समय शहर में 89 कोरोना सक्रिय मरीज हैं और इसमें 83 होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। विभाग टीम ने 3994 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए है। जिनकी जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार को आएगी। जिले में स्वास्थ्य विभाग 17,46,136 लोगों की कोरोना जांच कर चुका है। इनमें 1,80,874 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं 1,79,865 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना की पहली व दूसरी लहर में 920 मरीजों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी