आज 25 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि गांव चौमा सामुदायिक भवन हुड्डा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन गांव तिघरा गांव मानेसर गांव बादशाहपुर सामुदायिक भवन अपोजिट चिनार केंद्रों में कोवैक्सीन का पहला व दूसरा टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:32 PM (IST)
आज 25 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान
आज 25 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: मंगलवार को जिले में 25 केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाएगा। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि गांव चौमा सामुदायिक भवन, हुड्डा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन, गांव तिघरा, गांव मानेसर, गांव बादशाहपुर सामुदायिक भवन अपोजिट चिनार केंद्रों में कोवैक्सीन का पहला व दूसरा टीका लगाया जाएगा।

वहीं गांव पलड़ा, सोहना, सामुदायिक भवन गांव भोंडसी, पटौदी, गांव खांडसा, सामुदायिक भवन सेक्टर सात एक्सटेंशन, सेक्टर 31 पालीक्लिनिक में स्पुतनिक-वी और विदेश जाने वालों के अलावा कोविशील्ड का पहला व दूसरा टीका लगाया जाएगा।

गांव घंघोला, डेरेवाल भवन प्रताप नगर, सेक्टर दस जिला अस्पताल, गांव भोडाकलां कोविड केयर सेंटर, सामुदायिक भवन गांव फाजिलपुर, गांव खेड़ाखुर्मपुर, गांव वजीराबाद पीएचसी, एसजीटी कालेज, गांव बहरामपुर, क्लब हाउस इंडिया बुल्स सोसाइटी सेक्टर 103, गांव नाहरपुर रूपा में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। 78 केंद्र पर 20380 लोगों को लगाया कोरोनारोधी टीका

(फोटो 26 जीयूआर 34)

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 78 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया। 11546 लोगों को पहला और 8834 लोगों को दूसरा टीका लगाया। विभाग टीम ने कुल 20380 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें विदेश जाने वाले 51 लोगों दूसरा टीका लगाया गया और 100 लोगों को रूस की स्पुतनिक-वी वैक्सीन का पहला टीका लगा। डीएमआरसी के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर में बने केंद्र में 51 लोगों ने पहला टीका लगाया। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर एमपी सिंह का कहना है कि गुरुग्राम में 17,42,887 लोगों को टीका लगाया जा चुका।

chat bot
आपका साथी