आज से चार दिन अलग-अलग माल में चलेगी ड्राइव-थ्रू मुहिम

कोरोनारोधी दूसरा टीका लेने में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 30 जून से चार जुलाई तक ड्राइव-थ्रू मुहिम चलाएगा। इसके लिए चार माल तय किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 06:45 PM (IST)
आज से चार दिन अलग-अलग माल में चलेगी ड्राइव-थ्रू मुहिम
आज से चार दिन अलग-अलग माल में चलेगी ड्राइव-थ्रू मुहिम

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोनारोधी दूसरा टीका लेने में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 30 जून से चार जुलाई तक ड्राइव-थ्रू मुहिम चलाएगा। इसके लिए चार माल तय किए गए हैं। माल में लगने वाले टीकाकरण शिविर में कार से आने वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा जिन 37 केंद्रों पर पहले से अभियान चल रहा है, वहां पहला व दूसरा टीका लगाने का अभियान चलता रहेगा। यहां पर 18 आयु से अधिक के लोग पहला व दूसरा टीका लगवा सकते हैं।

सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि अब दूसरी डोज लेने वालों की संख्या अधिक है, क्योंकि बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेने का समय हो चुका है। उनके लिए शहर में अलग-अलग जगह ड्राइव-थ्रू मुहिम चलेगी। माल में लोगों को अपनी कार या अन्य चार पहिया वाहन से पहुंचाना होगा। टीका लगवाने के बाद वहीं पर आधा घंटे तक रुकना होगा। यह व्यवस्था की गई कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। यहां पर 18 से अधिक आयु वाले अपना पहला या दूसरा टीका लगवा सकते हैं। 30 जून:

ग्रांड माल व थ्री रोड माल सेक्टर-70 में ड्राइव-थ्रू मुहिम के तहत शिविर लगेगा। इसमें थ्री रोड सेक्टर 70 केंद्र पर कोविशील्ड का पहला व दूसरा टीका लगाया जाएगा। इसी तरह ग्रैंड माल में कोवैक्सीन का सिर्फ दूसरा टीका लगाया जाएगा। कोविशील्ड का पहला टीका 100 लोगों को लगाया जाएगा और दूसरा टीका कितनी संख्या में लोग लगवा सकते हैं। कोवैक्सीन का दूसरा टीका 400 लोगों को लगाया जाएगा।

1 जुलाई: सिटी सेंटर माल व कैंडर टेक स्पेस में अभियान चलेगा और कोविशील्ड का पहला व दूसरा टीका लगाया जाएगा। 2 जुलाई : इमार डिजिल ग्रींस में पहला व दूसरा टीका कोविशील्ड और एरिया माल में कोवैक्सीन का सिर्फ दूसरा टीका लगाया जाएगा। 3 जुलाई : स्टार माल व स्पाज आइटी पार्क में कोविशील्ड का पहला और दूसरा टीका लगाया जाएगा। 4 जुलाई: कैडर पालम विहार में कोविशील्ड का पहला और दूसरा टीका लगाया जाएगा। वहीं सिटी सेंटर माल में सिर्फ कोवैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा।

------------------

स्लम इलाकों में मोबाइल वैन से नौ दिन होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: एक जुलाई से स्वास्थ्य विभाग कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में मोबाइल वैन सेवाएं शुरू कर रहा है। एक से नौ जुलाई तक शहर के अलग अलग हिस्से में वैन में जाकर स्वास्थ्य टीम टीकाकरण करेंगी। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने बताया स्वास्थ्य टीम शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों का टीकाकरण करेगी। इसके लिए नौ स्थान तय किए गए हैं। यह ऐसे स्लम इलाके हैं, जहां पर बड़ी-बड़ी इमारतों का निर्माण चल रहा है। वहां पर प्रवासी श्रमिकों को कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। इस मोबाइल वैन में आइसीयू व सभी सुविधा होगी। अगर टीका लगाने के बाद किसी की तबीयत खराब होती है तो उसी समय इलाज दिया जा सकेगा। वैन में एक डाक्टर की ड्यूटी रहेगी।

----

1 जुलाई : कालू की झुग्गी, सेक्टर 56

2 जुलाई : शीशपाल विहार, सेक्टर 56

3 जुलाई : टैक्सी स्टैंड, सेक्टर 57

4 जुलाई : ढ़ाले की खुशी, सेक्टर 57

5 जुलाई : इंदिरा कालोनी 1, वजीराबाद

6 जुलाई : इंदिरा कालोनी 2, वजीराबाद

7 जुलाई : अंबेडकर कालोनी, चक्करपुर

8 जुलाई : मोती विहार, सिलोखरा

9 जुलाई : रविद्रनाथ की समाधि, नाथूपुर

chat bot
आपका साथी