22 दिन में मिले 649 कोरोना संक्रमित मरीज

अब कोरोना संक्रमण से राहत है। संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। पिछले मई माह के 22 दिनों में 55395 मरीज मिले थे और इस माह जून में 649 मरीज मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:59 PM (IST)
22 दिन में मिले 649 कोरोना संक्रमित मरीज
22 दिन में मिले 649 कोरोना संक्रमित मरीज

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: अब कोरोना संक्रमण से राहत है। संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। पिछले मई माह के 22 दिनों में 55,395 मरीज मिले थे और इस माह जून में 649 मरीज मिले हैं। मरीजों की संख्या का यही अंतर शहर के लोगों के लिए राहत भरा है। सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव का कहना है कि कोरोना का कहर अब लगभग कम हो चुका है, लेकिन सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि घरों से निकलते समय मास्क लगाना न भूलें। शहर में संक्रमण दोबारा न फैल सके इसके लिए सभी को सावधानी रखनी होगी।

मंगलवार को 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 27 मरीज स्वस्थ हुए। एक मरीजों की मौत हुई। अब कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 187 रह गई है। इसमें 172 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग 16,11,271 लोगों की कोरोना जांच कर चुका है और इसमें 1,80,607 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें 1,79,533 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुग्राम में अभी तक 881 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग टीम ने मंगलवार को 814 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच किट से जांच की और 3094 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। बुधवार को 3908 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आएगी। जून के 22 दिनों में मरीजों की संख्या

तारीख - मरीज

07 - 31

08 - 33

09 - 27

10 - 22

11 - 33

12 - 17

13 - 19

14 - 21

15 -12

16 - 10

17 - 18

18 - 17

19 - 05

20 - 08

21 - 08

22 - 14

chat bot
आपका साथी