टीकाकरण : सोमवार को 189 केंद्रों पर चलेगा मेगा ड्राइव

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग सोमवार को 189 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण मेगा ड्राइव चलाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:22 PM (IST)
टीकाकरण : सोमवार को 189 केंद्रों पर चलेगा मेगा ड्राइव
टीकाकरण : सोमवार को 189 केंद्रों पर चलेगा मेगा ड्राइव

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग सोमवार को 189 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण मेगा ड्राइव चलाएगा। इसमें एक दिन में तीस हजार लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर एमपी सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तर पर टीकाकरण मेगा ड्राई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि शनिवार को सभी केंद्रों के लिए ड्यूटी तय कर दी गई है। उन्होंने अपील में कहा कि सभी लोग टीकाकरण कराने पहुंचे। इन केंद्रों पर लगेंगे टीके

गांव मंदपुरा पीएचसी, सरकारी स्कूल कारोला, खंडेवला, नूरगढ़, खलीलपुर, आइटीआइ मौजाबाद, सरकारी स्कूल जसात, सरकारी स्कूल मिर्जापुर, सरकारी स्कूल घुढ़ाना, सूरत नगर फेज टू, गांव धनवापुर, सूरत नगर फेज वन, गांव चौमा, सी ब्लाक पालम विहार, जे ब्लाक पालम विहार, हरिजन चौपाल गांव चौमा, चंद्रलोक, सेक्टर-43 माडल संस्कृति स्कूल, डिप्टी मेयर आफिस डीएलएफ फेज-4, सामुदायिक भवन डीएलएफ फेज-वन, सामुदायिक भवन सेक्टर-37, सामुदायिक भवन मारुति विहार, डी ब्लाक पार्क आरडीसिटी, सामुदायिक भवन डीएलएफ फेज टू, गांव दौलताबाद, गांव बजघेड़ा, गांव इकबालपुर, गांव मोहम्मदहेड़ी, शिवाजी नगर, लघु सचिवालय शादीलाल भवन, ओम नगर फेज थ्री लेबर चौक, अनाजमंडी खांडसा रोड, ओम नगर धर्मशाला, गांव कासन, सरकारी स्कूल कुफरपुर, गांव फैजलवास, नखरौला, सब सेंटर मानेसर, बाघनकी, शिकोहपुर, पचगांव, टीकली, पलड़ा, ऐरी माल पीएचसी पलड़ा व ऐपलजोय स्ट्रीट, एसडीसीएच सोहना, पंजाबी धर्मशाला सोहना, लायंस क्लब सोहना, डीपीएस स्कूल मारूति कुंज, सरकारी स्कूल गांव भोंडसी, वृद्धाश्रम मारूति कुंज, गांव रिठौज, पाथवेज स्कूल अरावली, एचडीसीएच पटौदी, लोकरा सब सेंटर, शेरपुर सब सेंटर, ऊंचा माजरा नानुकलां, जाटौला, रामपुूर, सांपका सबसेंटर, सेक्टर-14, सामुदायिक भवन गांव सुखराली, अमित हाल गांव सिरहौल,सेक्टर-17ए, भीमगढ़खेड़ी, सेक्टर-चार, सामुदायिक भवन दयानंद कालोनी, लक्ष्मण विहार बाल भारती स्कूल, गौरी शंकर मंदिर सेक्टर-नौ ए, आर्य विद्या मंदिर सेक्टर-7, गांव मोहम्मदपुर, अंजना कालोनी, नरसिंहपुर, सेक्टर-7 एक्सटेंशन, फिरोज गांधी कालोनी फेज वन व टू, श्याम मंदिर न्यू कालोनी व गुरुद्वारा, सरकारी स्कूल फिरोज गांधी कालोनी, पालीक्लीनिक सेक्टर -31, एसडीएच हेलीमंडी, मिडिल स्कूल हेलीमंडी, व पृथ्वीराज सामुदायिक भवन, डीएलएफ एनटीएच-86 नर्सिंग स्कूल, भांगरौला, गांव सिकंदरपुर बढ़ा, वजीरपुर, बास लांबी, गांव काकरौला, गांव बाबरा, भोडाकलां, ढाणी चित्रसेन, सरकारी स्कूल पथरेड़ी, गांव सिधरावली, बिलासपुर खुर्द, राठीवास, सरकारी स्कूल जमालपुर, सेक्टर-10 व 10ए सामुदायिक भवन, धर्मशाला हीरा नगर, आरबी पब्लिक स्कूल गांधी नगर, फाजिलपुर, सीएचडी-71 क्लब हाउस, गांव फाजिलपुर, डीएलएफ अमेरिकन एक्सप्रेस, सरकारी स्कूल टीकरी, राजेंद्रा पार्क आनंद गार्डन व राधाकृष्ण मंदिर, प्रेम मंदिर न्यू पालम विहार, शुभाला भवन, मीनाक्षी स्कूल, हनुमान मंदिर विष्णु गार्डन, सुल्तानपुर, ताजनगर, पातली, मुशेदपुर, फरुखनगर, गांव माजरी, वजीराबाद पीएचसी, गांव झाड़सा व चकरपुर, गांव कन्हेई, इस्लामपुर, ग्वालपहाड़ी, सामुदायिक भवन-सेक्टर-52, गढ़ी पीएचसी, सनसिटी धनकोट, हयातपुर, गांव चंदू, गाडौली, अशोक विहार फेज थ्री, राजीव नगर व ग्रीन डेल्स स्कूल, मियां वाली कालोनी, पुलिस बूथ नजदीक माता चितपूर्णी मंदिर, नाहरपुर रूपा ग्लोबल स्कूल व मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल और कृष्णा धर्म कांटा, राजीव चौक, बादशाहपुर, इंदिरा आई अस्पताल, एम3एम अर्बना माल, सेक्टर-65, बाल विद्यालय गुड़गांव गांव, गांव डूंडाहेड़ा, सामुदायिक भवन सिरहौल, सरकारी स्कूल गांव खांडसा, चौपाल कार्टरपुरी, मौजीवाला कुआं गुड़गांव गांव, सेक्टर-23 सामुदायिक भवन, सामुदायिक भवन 22 बी मोलाहेड़ा व 23ए, एंबियंस माल, नाथूपुर, ब्लाक बी सामुदायिक भवन, आरके पब्लिक स्कूल नाथूपुर, डीएलएफ फेज-5 क्लब, नाथूपुर यू ब्लाक सामुदायिक भवन, डीएवी स्कूल सेक्टर-49, यूपीएचसी तिघरा, मानव रचना स्कूल सेक्टर-51, लाखुवास, हाजीपुर, सामुदायिक भवन गांव दौला, गांव लालनखेड़ी, बालूदा, घांघरौला, सांचोली, गांव सर्मथा, ग्रीनवुड स्कूल सेक्टर-नौ, गांव बसई व शिव मंदिर, यूपीएचसी मानेसर व एचएसएसआइडीसी मानेसर, सेक्टर-एक मानेसर, सरकारी स्कूल नाहरपुर रूपा व गांव खोह, लेबर चौक सिद्धेश्वर स्कूल व स्कूल आडिटोरियम, गांव झाडसा, पोस्ट आफिस सदर बाजार, मलेरिया आफिस सदर बाजार, सोहना चौक मस्जिद, सदर बाजार मंडी, यशपाल बत्रा कार्यालय पटेल नगर, सामुदायिक भवन भीमनगर, नेशनल स्कूल पटेल नगर और सरकारी अस्पताल सेक्टर-10 में टीकाकरण होगा। हर केंद्र पर 250 लोगों का टीकाकरण

हर केंद्र पर 250 लोगों को टीका लगाया जाएगा। सभी केंद्र पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक कोविशील्ड वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसमें 18 से 44 और प्लस 45 आयु वर्ग के सभी लोगों को पहला व दूसरा टीका लगाया जाएगा। डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि अगर किसी केंद्र पर अधिक लोग पहुंचते हैं तो उन्हें भी टीका लगाया जाएगा। आज टीकाकरण रहेगा बंद

रविवार को टीकाकरण अभियान बंद रहेगा। सोमवार की तैयारियों को लेकर रविवार को टीकाकरण अभियान बंद रखा गया है। शहर में सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण अभियान चलेगा।

chat bot
आपका साथी