जून के 18 दिनों में मिले 680 कोरोना संक्रमित मरीज

इस माह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई है। 18 दिनों में इतने भी मरीज नहीं मिले जितने मई माह में एक दिन में मिलते थे। हालांकि मृतक मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों की तरह कम नहीं हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:40 PM (IST)
जून के 18 दिनों में मिले 680 कोरोना संक्रमित मरीज
जून के 18 दिनों में मिले 680 कोरोना संक्रमित मरीज

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: इस माह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई है। 18 दिनों में इतने भी मरीज नहीं मिले, जितने मई माह में एक दिन में मिलते थे। हालांकि मृतक मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों की तरह कम नहीं हुई है। 18 दिनों में 680 संक्रमित मरीज मिले हैं तो 1771 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 62 मरीजों की मौत हुई है। शुक्रवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 18 मरीज स्वस्थ हुए। बुधवार को दो मरीजों की मौत हुई।

अब कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 299 रह गई है। इसमें 281 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग 15,96,472 लोगों की कोरोना जांच कर चुका है और इसमें 1,80,572 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें 1,79,393 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुग्राम में अभी तक 880 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग टीम ने शुक्रवार को 849 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच किट से जांच की और 3176 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। शनिवार को 4074 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आएगी।

12 दिनों में मरीजों की संख्या

तारीख - मरीज

07 - 31

08 - 33

09 - 27

10 - 22

11- 33

12- 17

13- 19

14 - 21

15-12

16 - 10

17 - 18

18- 17 -------------

शुक्रवार को नौ हजार से अधिक लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

जासं, गुरुग्राम: शुक्रवार को 59 विदेश जाने वालों समेत 9,991 लोगों का कोरोनारोधी टीकाकरण किया गया। 16 जनवरी से अब तक गुरुग्राम में 9,17,112 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि शुक्रवार को 90 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चला और 8,429 लोगों को पहला व् 1,562 लोगों को दूसरा टीका लगाया गया। इसमें 18 से 44 वर्ष के लोगों को 8,304 टीके लगाए गए।

शुक्रवार को टीकाकरण :

- 18 से 44 वर्ष आयु वाले 8,104 लोगों को पहला कोरोना टीका लगाया। इसमें 7478 लोगों को पहला और 626 लोगों को दूसरा टीका लगाया।

- 45 से अधिक आयु वाले 1730 लोगों को कोरोना टीका लगाया। इसमें 874 लोगों को पहला टीका और 856 लोगों को दूसरा टीका लगाया।

- 77 स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना टीका लगाया गया। 45 कर्मियों को पहला और 32 कर्मी को दूसरा टीका लगाया।

-80 फ्रंटलाइन कर्मियों को कोरोना टीका लगाया गया। इसमें 32 कर्मियों को पहला और 48 को दूसरा टीका लगाया।

chat bot
आपका साथी