गुरुग्राम में तेरह माह का नया रिकार्ड, पहली बार मिले 1919 कोरोना संक्रमित मरीज

कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का अब हर रोज नया रिकार्ड बन रहा है। कोरोना काल के तेरह माह में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में मरीजों की संख्या 1919 रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:05 PM (IST)
गुरुग्राम में तेरह माह का नया रिकार्ड, पहली बार मिले 1919 कोरोना संक्रमित मरीज
गुरुग्राम में तेरह माह का नया रिकार्ड, पहली बार मिले 1919 कोरोना संक्रमित मरीज

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का अब हर रोज नया रिकार्ड बन रहा है। कोरोना काल के तेरह माह में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में मरीजों की संख्या 1919 रही है। शुक्रवार को 1919 कोरोना संक्रमित मिले हैं और दो मरीजों की मौत हुई। 678 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

जिला में अब 8,980 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें 8,418 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। अप्रैल माह के 16 दिनों में 13,762 कोरोना संक्रमित मरीज मिले चुके हैं और दस मरीजों की मौत हो चुकी। जिला में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 374 हो चुकी है। मरीजों की संख्या 76,775 हो चुकी है और इसमें 67,421 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए 11,003 लोगों सैंपल लिए हैं। गुरुग्राम में 10,62,264 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

------ छह दिन में मिले अधिक मरीज ::

रविवार - 1084

सोमवार - 1132

मंगलवार - 998

बुधवार - 1151

बृहस्पतिवार - 1434

शुक्रवार - 1919

---- शुक्रवार को मिले 75 बच्चे कोरोना संक्रमित:

मासूम बच्चों पर भी कोरोना का कहर बढ़ रहा है। हर रोज कोरोना संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को 75 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें एक वर्ष से लेकर दस वर्ष तक के बच्चे शामिल है लेकिन कुछ ऐसे बच्चे हैं जिनकी आयु एक,दो,चार वर्ष भी है। अप्रैल माह के 16 दिनों में 464 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जनसमुदाय से मेरी अपील है कि कोरोना की रोकथाम के लिए स्वयं का बचाव करे। मास्क लगाए। इससे स्वयं और दूसरों को कोरोना संक्रमित होने से बचाया जा सकता है। गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीज अधिक सावधान रहे। कोरोना संक्रमण को हराने के लिए सभी को सहयोग चाहिए।

डा. विरेंद्र यादव, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी