दस दिसंबर के बाद फिर मिले 398 कोरोना मरीज

जनवरी -फरवरी में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के कारण लोगों को ढील दी गई थी और वह ढील बस्तूर जारी रहने के कारण आज मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 08:00 PM (IST)
दस दिसंबर के बाद फिर मिले 398 कोरोना मरीज
दस दिसंबर के बाद फिर मिले 398 कोरोना मरीज

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : प्रशासन द्वारा समय पर ध्यान नहीं देने के कारण गुरुग्राम एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों का शहर बनता जा रहा है। जनवरी -फरवरी में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के कारण लोगों को ढील दी गई थी और वह ढील बस्तूर जारी रहने के कारण आज मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अगर मास्क लगाने की सख्ती और आटों में अधिक सवारी ना बढ़ाने की हिदायत दी गई थी तो यह दिन दोबारा ना देखना पड़ा।

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 398 कोरोना मरीज मिले हैं और एक मरीज की मौत हुई है तो 262 मरीज स्वस्थ हुए। अप्रैल माह के दो दिन में 779 मरीज मिले हैं और दो मरीजों की मौत हो चुकी है। मरीजों की बढ़ती संख्या अब स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों व स्टाफ के लिए चिता का कारण बन गया है। डाक्टरों का कहना है कि एक वर्ष से लगातार काम कर रहे हैं और लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है।

दस दिसंबर को 398 मरीज मिले थे। अब शुक्रवार को फिर 398 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना के कारण 366 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय 2,283 मरीजों का इलाज चल रहा है और इसमें 2,083 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। शुक्रवार को 5,595 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए गए। जिला में स्वास्थ्य विभाग 9,48,721 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 63,792 और इसमें 61,143 स्वस्थ हो चुके हैं।

------

दो दिन में मरीजों की संख्या व मौत और स्वस्थ हुए :::

1 अप्रैल 381, 01 मौत, 175 स्वस्थ हुए

2 अप्रैल 398,01 मौत, 262 स्वस्थ हुए ------

तीन माह मरीजों की संख्या व मौत और स्वस्थ हुए :::

- जनवरी माह 1416, 11 मरीजों की मौत, 1955 मरीज हुए स्वस्थ

- फरवरी माह 786, 03 मरीजों की मौत, 834 मरीज स्वस्थ हुए

- मार्च माह 4,020, 07 मरीजों की मौत, 2,583 मरीज स्वस्थ हुए

chat bot
आपका साथी