जिले में डेढ़ लाख लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या डेढ़ लाख के आंकड़े को पार कर गई है। यहां 156502 मरीजों में 118492 स्वस्थ हो चुके हैं। और 587 मरीजों की मौत हुई है। इसमें सबसे अधिक कोरोना मरीज संक्रमण की दूसरी लहर में मिले है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:30 PM (IST)
जिले में डेढ़ लाख लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
जिले में डेढ़ लाख लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या डेढ़ लाख के आंकड़े को पार कर गई है। यहां 1,56,502 मरीजों में 1,18,492 स्वस्थ हो चुके हैं। और 587 मरीजों की मौत हुई है। इसमें सबसे अधिक कोरोना मरीज संक्रमण की दूसरी लहर में मिले है। अप्रैल माह में 59,921 मरीज मिले और अब मई के नौ दिन में 33,568 मरीज मिल चुके हैं। यानी 39 दिनों में 93,489 मरीज मिल चुके हैं।

रविवार को 2,842 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 10 मरीजों की मृत्यु हुई। 3,739 मरीज स्वस्थ भी हुए। इस समय गुरुग्राम में 37,423 कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीज हैं। 34,888 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग टीम ने 4646 लोगों के सैंपल आरटी-पीसीआर कोरोना जांच के लिए और 6,418 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच किट से जांच की गई। जिला में 13,34,133 लोगों को जांच की जा चुकी है।

नौ दिन में मिले 33,568 मरीज, 120 की मौत हुई

तारीख - मरीज मिले - मौत

1 - 4099 - 12

2 - 3609 - 09

3 - 3037 - 14

4 - 4475 - 11

5 - 4740- 15

6 - 3737 - 13

7 - 3588 - 17

8 - 3441 - 10

9 - 2842 - 10 65 बच्चे कोरोना संक्रमित :::

कोरोना संक्रमण को कहर छोटे बच्चों को पर जारी है। जो बच्चे संक्रमित मिल रहे हैं उसमें एक वर्ष से लेकर दस वर्ष तक के बच्चे शामिल किए गए है। आठ मई को 3441 कोरोना संक्रमित मरीजों में 65 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले। आठ दिन में 512 बच्चे कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। ---------------- साढ़े बारह हजार लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना टीकाकरण अभियान में रविवार को 76 केंद्रों पर 12,526 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 4,630 लोगों को टीका लगाया गया और 18 से 44 वर्ष आयु के 7,727 लोगों ने पहला टीका लगवाया। अभियान में 8,756 लोगों ने पहला और 3,770 लोगों को दूसरा टीका लगाया गया। इसमें 3,952 लोगों ने प्राइवेट अस्पतालों में बन केंद्रों पर और 8,574 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के केंद्रों पर टीका लगवाया। उप सिविल सर्जन व टीकाकरण अभियान के नोडल डाक्टर एमपी सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में 5,35,518 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। प्राइवेट अस्पतालों में 900 रुपये में कोविशील्ड व 1250 रुपये में कोवैक्सीन का टीका लगवा सकते है और सरकारी केंद्रों पर मुफ्त टीका लगेगा।

-------

यहां कराए रजिस्ट्रेशन :::

18 साल व 44 सात तक के लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए चार जगह में एक स्थान पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए कोविड पोर्टल www.ष्श्र2द्बठ्ठ.द्दश्र1.द्बठ्ठ या आरोग्य सेतु ऐप या उमंग एप या कोविन एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद टीका लगने का समय बताया जाएगा।

chat bot
आपका साथी