मानसून में डेंगू-मलेरिया फैलने से रोकने को लेकर हुई बैठक

कोरोना महामारी से अभी निजात नहीं मिली है और अब डेंगू बीमारी को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 07:15 PM (IST)
मानसून में डेंगू-मलेरिया फैलने से रोकने को लेकर हुई बैठक
मानसून में डेंगू-मलेरिया फैलने से रोकने को लेकर हुई बैठक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना महामारी से अभी निजात नहीं मिली और अब डेंगू को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार को सिविल सर्जन कार्यालय में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुधा गर्ग ने डेंगू बीमारी को लेकर बैठक की। डॉ. सुधा ने कहा कि बारिश के मौसम में डेंगू -मलेरिया मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इसको लेकर लोगों को जागरूक करना होगा।

डॉ. सुधा ने कहा कि इसके लिए घर-घर जांच करने के साथ लोगों को जागरूक करना होगा। उन्हें डेंगू -मलेरिया के मच्छर पनपने के कारणों की जानकारी देनी होगी। डॉ. सुधा ने कहा कि अभी डेंगू मच्छर मिलना शुरू नहीं हुए हैं, लेकिन आने वाले दिनों में डेंगू के मरीज आने लगेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की घरों में लगे कूलर की सफाई करते रहे ओर पानी बदलता रहे।

डॉ. सुधा ने बताया कि बारिश के मौसम में कहीं पर भी पानी जमा हो सकता है और उस पानी में मच्छर पैदा हो जाते है। इससे डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी के फैलने का खतरा रहता है। अगर हम सब जागरूक रहेंगे तो मच्छर से होने वाली डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी नहीं होंगी। इस मौके पर डॉ. रामप्रकाश व अन्य स्टाफ उपस्थित था।

-------

डेंगू से बचाव के उपाय

- घर के अंदर और आस-पास पानी जमा नहीं होने दें।

- किसी भी बर्तन में लंबे समय तक पानी ना रखें।

- पानी वाले बर्तन को ढक कर रखें।

- कूलर का पानी हर रोज बदलें।

- रात को कपड़े पहनकर सोएं।

- आफिस में भी पूरी बाजू की शर्ट पहनकर जाएं।

- डेंगू मच्छर सुबह या शाम को काटता है, उसी समय ध्यान रखें।

chat bot
आपका साथी