स्वास्थ्य विभाग एक हफ्ते में लगाएगा 100 जांच शिविर

जिला स्वास्थ्य विभाग 26 अक्टूबर से 1 नवंबर हरियाणा दिवस तक 100 कोरोना जांच शिविर लगाएगा। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि विभाग 25 अक्टूबर तक 1139 जांच शिविर लगा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:36 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:45 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग एक हफ्ते में  लगाएगा 100 जांच शिविर
स्वास्थ्य विभाग एक हफ्ते में लगाएगा 100 जांच शिविर

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिला स्वास्थ्य विभाग 26 अक्टूबर से 1 नवंबर हरियाणा दिवस तक 100 कोरोना जांच शिविर लगाएगा। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि विभाग 25 अक्टूबर तक 1139 जांच शिविर लगा चुका है, और कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जांच शिविर जारी रखे जाएंगे। डा. विरेंद्र का कहना है कि हर रोज तीन हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए नजदीक सुविधा दी जा रही है। जांच शिविर लगाने का मकसद यही है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं रहना चाहिए, जिसे कोरोना संक्रमण हो रखा हो और वह लोगों के बीच घूम रहा हो। डा. विरेंद्र ने कहा कि कोरोना को खत्म कराना है तो मास्क लगाकर घर से निकलना होगा। जांच शिविर में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच की जा रही है।

26 अक्टूबर

1एम ब्लाक आरएस शर्मा एंड संस कंस्ट्रक्शन साइट, सेक्टर 60

पीलिया का मंदिर, गांव मोहम्मदपुर

शर्मिला की आंगनबाड़ी, गांव चंदू

सब हेल्थ सेंटर, गांव पातली

सरकारी अस्पताल, हेलीमंडी

आरटीसी, भोंडसी

गांव दौलताबाद

सनसिटी सामुदायिक भवन, सेक्टर 54

यूपीसी ओम नगर, सोहना अड्डा की झुग्गी

गांव सुखराली सनातम धर्म मंदिर, सेक्टर 17 ए

सेक्टर 74 क्रेच

ग्रीन वैली स्कूल, बसई एन्क्लेव पार्ट वन

सामुदायिक भवन, सेक्टर 9 ए

तिकोना पार्क, गांव डूंडाहेड़ा 27 अक्टूबर ::

आउट साइड टयूलिप, सेक्टर 69

गांव काटर्रपुरी

गांव धनकोट

सामुदायिक भवन, गांव फाजिलपुर

सब हेल्थ सेंटर, गांव घुढ़ाना

गांव विलासपुर

गांव दौलताबाद

सामुदायिक भवन, गांव सिकंदरपुर

शिव मंदिर, प्रेम नगर -2

अनीता की आंगनबाड़ी, हरी नगर

सतीश का घर, अंजना कालोनी

बाल्मिकी चौपाल, गांव सुखराली

सेक्टर 15 पार्ट-2, सामुदायिक भवन

श्याम कालोनी फेज-2, ओम विहार 28 अक्टूबर:

गांव सिरहौल

गहलोत विहार, सोहना

गांव मोहम्मदपुर

पीएचसी, गांव भांगरौला

गांव मिर्जापुर

रेयान एन्क्लेव, गांव भोंडसी

गांव कालियावास

सब हेल्थ सेंटर, गांव वजीराबाद

विलास अपार्टमेंट, डीएलएफ फेज 2

गांव खांडसा

गांव बसई

सूरत नगर फेज-1

अशोक विहार, फेज-2

गांव नाथूपुर 29 अक्टूबर

गांव बेगमपुर

गांव गाडौली खुर्द

अनाज मंडी, सोहना

गांव सिकंदरपुर

गांव मोजाबाद

गांव घोसगढ़

गांव जाटौली

गांव बजघेड़ा

डीएलएफ फेज-2

राजीव नगर ईस्ट

सेक्टर 47, सामुदायिक भवन

पा‌र्श्वनाथ सोसायटी, सेक्टर-72

टेकचंद नगर, सूरत नगर

गांव नाथूपुर

गांव डूंडाहेड़ा 30 अक्टूबर

गांव बादशाहपुर

सेक्टर 90 रिगल गार्डन

त्रिपत कालोनी, सोहना

गांव बासलांबी

गांव हकदारपुर

गांव जमालपुर

गांव जाटौली

पीएचसी, गांव भोंडसी

विपुल व‌र्ल्ड, सेक्टर 48

राम नगर धर्मशाला, पटेल नगर

सुमन लता की आंगनबाड़ी, राजीव कालोनी

सरकारी स्कूल, आनंद गार्डन

गांव नाथूपुर

एच ब्लाक, धर्म कालोनी 31 अक्टूबर:

आउट साइड ट्यूलिप परपल सोसायटी, सेक्टर 68

नगर परिषद कार्यालय, सोहना

शंकर की ढ़ाणी, गांव चोपा

गांव जाटौली

गांव भोंडसी

सेक्टर 103 इंडिया बुल सोसायटी

गांव गुड़गांव

कमलेश की आंगनबाड़ी, ओमनगर

गांव मोहम्मदपुर

गांव सिरहौल

डेरेवाल भवन, प्रताप नगर

हंस एन्क्लेव

सूरत नगर फेज-2

न्यू पालम विहार फेज-3 1 नवंबर

गांव बादशाहपुर

सोहना बस स्टैंड

गांव खेड़ा

गांव बिनौला

गांव जाटौली

देव नगर पार्ट 3

गांव मांकरौला

डीएलएफ फेज 5

सेक्टर 49

शिवाजी नगर

गांव सुखराली एन्क्लेव

जैकबपुरा

सेक्टर 37 सी

हंस एन्क्लेव

हनुमान मंदिर, डीएलएफ फेज-3

chat bot
आपका साथी