106 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि

राहत की खबर है कि ज्यादा लोगों की जांच में कम मरीज मिलने का सिलसिला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:46 PM (IST)
106 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि
106 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: राहत की खबर है कि ज्यादा लोगों की जांच में भी कम मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। दो हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच में सोमवार को 106 कोरोना मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग ने 80 मरीज स्वस्थ होने की पुष्टि करने के साथ 2 मरीजों की मौत बताई।

सिविल सर्जन (सीएमओ) डॉ. विरेंद्र यादव का कहना है कि मरीजों की संख्या 6966 हो चुकी है और इसमें 5808 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 107 हो गई है। सोमवार को 2300 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और सभी की मंगलवार को जांच रिपोर्ट आएगी। सीएमओ ने कहा कि 1051 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिसमें 811 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। गुरुग्राम में अभीतक 64980 लोगों की जांच की गई हैं। जिसमें 32239 लोगों की जांच 1 से 13 जुलाई तक की गई है।

जांच शिविर में मिले 61 मरीज:

सोमवार को जिला में अलग अलग 16 जगह कोरोना जांच के शिविर लगाए गए। जिसमें 61 कोरोना मरीज मिले। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि शिविरों में 1509 मरीजों की जांच की गई और सभी के रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच की गई थी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को जांच शिविर का आखिरी दिन है और यह अभियान कामयाब रहा। हम उन मरीजों को तलाशने में कामयाब रहे, जो कोरोना पॉजिटिव थे और उन्हें जानकारी नहीं थी। ऐसे ही लोग कोरोना वायरस दूसरों में फैला रहे थे। सीएमओ ने ऐसे ही लोगों को गली व सड़क पर निकलने से रोकने के लिए जांच शिविर आयोजित करने का प्लान किया था।

chat bot
आपका साथी