कोरोना के 133 नए मरीज मिले, 110 स्वस्थ हुए

बुधवार को 133 नए कोरोना मरीज मिले तो 110 मरीज स्वस्थ भी हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:56 PM (IST)
कोरोना के 133 नए मरीज 
मिले, 110 स्वस्थ हुए
कोरोना के 133 नए मरीज मिले, 110 स्वस्थ हुए

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: बुधवार को 133 नए कोरोना मरीज मिले, तो 110 मरीज स्वस्थ भी हुए। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 6316 हो गई है, जिसमें 5227 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सिविल सर्जन (सीएमओ) डॉ. विरेंद्र यादव ने बताया कि जिले में 987 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें 739 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। बुधवार को 2924 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं और अभीतक 51932 लोगों के सैंपल लेकर जांच कराई जा चुकी है। गुरुग्राम में कोरोना के कारण 102 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को मिले 51 मरीज:

बुधवार को जिला कोर्ट में कोरोना जांच शिविर लगाया गया। इसमें 130 लोगों ने अपनी जांच कराई और एक वकील कोरोना पॉजिटिव मिला। वहीं अन्य 12 जगह कोरोना जांच शिविर लगाए गए थे जिसमें 50 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि जांच शिविर में 1998 लोगों ने अपनी जांच कराई थी। डॉ. सिंह ने कहा कि जांच शिविर में लोगों की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट किट से मुफ्त जांच की जा रही है, जिसमें 20 मिनट में मरीज की रिपोर्ट आ रही है।

chat bot
आपका साथी