मंगलवार को 66 संक्रमित हुए स्वस्थ

गुरुग्राम के लोगों के लिए राहत की बात है कि कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:43 PM (IST)
मंगलवार को 66 संक्रमित हुए स्वस्थ
मंगलवार को 66 संक्रमित हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गुरुग्राम के लोगों के लिए राहत की बात है कि कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को भी कोरोना मरीजों की संख्या सौ से कम रही। स्वास्थ्य विभाग ने 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की और 66 मरीज स्वस्थ हुए हैं। एक मरीज की मौत हो गई।

मंगलवार को 2418 लोगों की जांच रिपोर्ट आई थी जिसमें 69 कोरोना संक्रमित मिले। सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या 9840 पहुंच गई है तो इसमें 9055 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुग्राम में कोरोना से अभी तक 126 मरीजों की मौत हुई है। सीएमओ ने कहा कि 659 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें 554 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।

सीएमओ ने कहा कि मंगलवार को 2336 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। सभी की जांच रिपोर्ट बुधवार को आएगी। जिला में अभीतक 127255 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जांच शिविरों में मिले 30 मरीज

मंगलवार को 38 जगह कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें 1415 मरीजों की जांच की गई। सभी मरीजों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से की गई थी। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि जांच शिविर में 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले।

chat bot
आपका साथी