कोरोना संक्रमित 397 मरीज मिले

गुरुग्राम में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। एक सप्ताह से हर रोज 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:19 PM (IST)
कोरोना संक्रमित 397 मरीज मिले
कोरोना संक्रमित 397 मरीज मिले

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गुरुग्राम में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। एक सप्ताह से हर रोज 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को 3254 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई, 397 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग ने 235 मरीज स्वस्थ होने की पुष्टि की।

जिले में कोरोना से मौतों की संख्या 206 हो गई है। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि जिला में कोरोना मरीजों की संख्या 28,704 हो गई है और 25,347 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुग्राम में 3151 मरीजों का इलाज चल रहा है और 2951 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। बुधवार को 3,240 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। जिनकी जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार को आएगी। गुरुग्राम में अभी तक 3,45,107 लोगों की जांच की जा चुकी है।

------

जांच शिविर में मिले 12 मरीज

बुधवार को कोरोना जांच शिविर में 1419 लोगों की जांच की गई थी जिसमें 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। डिप्टी सिविल सर्जन डाक्टर एमपी सिंह ने कहा कि सभी लोगों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से की गई।

----

आज यहां लगेंगे जांच शिविर

गांव बेगमपुर

गांव गाडौली खुर्द

अनाज मंडी सोहना

गांव सिकंदरपुर

गांव मोजाबाद

गांव घोसगढ़

गांव जाटौली

गांव बजघेड़ा

डीएलएफ फेज 2

राजीव नगर ईस्ट

सेक्टर 47 सामुदायिक भवन

पा‌र्श्वनाथ सोसायटी सेक्टर 72

टेकचंद नगर, सूरत नगर

गांव नाथूपुर

गांव डूंडाहेड़ा

chat bot
आपका साथी