कोरोना संक्रमण के 698 नए मामले मिले

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की 41 हजार के आंकड़े को पार कर गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 08:32 PM (IST)
कोरोना संक्रमण के 698 नए मामले मिले
कोरोना संक्रमण के 698 नए मामले मिले

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की 41 हजार के आंकड़े को पार कर गई।

शुक्रवार को 6103 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई तो 698 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और स्वास्थ्य विभाग ने 669 मरीज स्वस्थ होने की पुष्टि की। चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है। गुरुग्राम में कोरोना से मरने वालों की संख्या 278 हो चुकी है।

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 47,951और स्वस्थ होने वालों की संख्या 41,210 हो चुकी है। जिला में 6463 मरीजों का इलाज चल रहा हैं और 5,996 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। शुक्रवार को 6,505 लोगों के सैंपल लिए गए और अभी तक 4,80,213 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। नवंबर माह पिछले कई माह पर भारी

मार्च माह से 31 अक्टूबर तक गुरुग्राम में 29,998 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और 212 मरीजों की मौत हुई थी। इस महीने 27 नवंबर तक 17953 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं और 66 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी मरीजों की संख्या मिलने और मौत में इजाफा होना कम नहीं हुआ है। जिस तेजी से मरीज मिल रहे हैं उससे माना जा रहा है दिसंबर माह में भी कोरोना मरीजों संख्या बढ़ेगी। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव का कहना है कि लोगों को सावधानी रखनी होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को लग रहा है दवा आ रही है इस लिए लापरवाही भी बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी