सीएमओ की निजी अस्पतालों के डाक्टरों के साथ बैठक

कोरोना वैक्सीन आने पहले सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयारी कर लेना चाहता है। प्रदेश के सभी जिला में सरकारी व गैर सरकारी डाक्टरों व अन्य स्टाफ संख्या का डाटा मांगा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:09 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:09 PM (IST)
सीएमओ की निजी अस्पतालों के डाक्टरों के साथ बैठक
सीएमओ की निजी अस्पतालों के डाक्टरों के साथ बैठक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना वैक्सीन आने पहले सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयारी कर लेना चाहता है। प्रदेश के सभी जिला में सरकारी व गैर सरकारी डाक्टरों व अन्य स्टाफ संख्या का डाटा मांगा गया है। इसी की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन (सीएमओ) डा. विरेंद्र यादव ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शहर के प्राइवेट अस्पताल प्रबंधकों के साथ बैठक की।

डा. विरेंद्र ने बताया कि बैठक में शहर के सभी छोटे-बड़े अस्पताल और आइएमए व ईएसआइ अस्पताल प्रबंधक भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सभी से डाक्टर व अन्य स्टाफ की जानकारी मांगी गई है, ताकि प्रदेश स्तर पर मांगी गई सूचना भेजी जा सके। इसके लिए जिला में सरकारी व गैरसरकारी अस्पतालों व नर्सिंग होम व क्लिनिक में काम कर रहे डाक्टर व स्टाफ की संख्या का डाटा एकत्रित करना है। डा. यादव ने कहा कि सभी अस्पतालों को एक फार्म भरना होगा, जिसमें डाक्टर व स्टाफ के संबंध में जानकारी होगी। यह जिले में सभी को भरना होगा। इस मौके पर डा. नरेश कुमार गर्ग, डा. अनुज गर्ग, डा. जेपी राजलीवाल व प्राइवेट अस्पताल से आए प्रबंधक और आइएमए के पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी