बृहस्पतिवार को 1434 मरीज मिलने का एक नया रिकार्ड

कोरोना संक्रमण शहर में तेजी से फैल रहा है। बृहस्पतिवार को मरीज मिलने का एक नया रिकार्ड बना। गुरुग्राम में 12 मार्च 2020 को पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 09:01 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:01 PM (IST)
बृहस्पतिवार को 1434 मरीज मिलने का एक नया रिकार्ड
बृहस्पतिवार को 1434 मरीज मिलने का एक नया रिकार्ड

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना संक्रमण शहर में तेजी से फैल रहा है। बृहस्पतिवार को मरीज मिलने का एक नया रिकार्ड बना। गुरुग्राम में 12 मार्च 2020 को पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। तेरह माह से अधिक समय में पहली बार 1434 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। अगर जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो गुरुग्राम में भयानक स्थिति हो जाएगी। क्योंकि शहर के बड़े से बड़े अस्पताल में मरीजों को भर्ती होने के लिए जगह नहीं मिल रही है।

जिला में अब 7,741कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें 7,230 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। 15 दिनों में 11,843 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। बृहस्पतिवार को एक मरीज की मौत हुई। जिला में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 372 हो चुकी है। मरीजों की संख्या 74,856 हो चुकी है और इसमें 66,743 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए 10,079 लोगों सैंपल लिए हैं। गुरुग्राम में 10,51,261 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

पांच दिन में मिले मरीज:

रविवार - 1084

सोमवार - 1132

मंगलवार - 998

बुधवार - 1151

बृहस्पतिवार - 1434 बृहस्पतिवार को मिले 45 बच्चे कोरोना संक्रमित :::

बृहस्पतिवार को 47 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें एक वर्ष से लेकर दस वर्ष तक के बच्चे शामिल है लेकिन कुछ ऐसे बच्चे हैं जिनकी आयु एक,दो,चार वर्ष भी है। अप्रैल माह के 15 दिनों में 389 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

------

सावधानी बरतें। यही कोरोना का बचाव है। बीमार किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त मरीज घर से ना निकले और घर में भी सावधान रहें। कोशिश करें कि पहले से बीमार व्यक्ति कोरोना संक्रमित ना हो।

डा. विरेंद्र यादव, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी