कोरोना स्वस्थ प्रतिशत बढ़ा, मृत्युदर घटी

इस सप्ताह कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत करीब ढ़ाई प्रतिशत बढ़ा है तो मौत का प्रतिशत दर घट रहा है। स्वस्थ होने का प्रतिशत बढ़कर 91.61 पहुंच गया है और मौत का प्रतिशत दर घटकर 1.29 हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:38 PM (IST)
कोरोना स्वस्थ प्रतिशत बढ़ा, मृत्युदर घटी
कोरोना स्वस्थ प्रतिशत बढ़ा, मृत्युदर घटी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: इस सप्ताह कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत करीब ढाई प्रतिशत बढ़ा है, तो कोरोना से होने वाली मौतों की प्रतिशत दर घट रही है। स्वस्थ होने का प्रतिशत बढ़कर 91.61 पहुंच गया है और मौत की प्रतिशत दर घटकर 1.29 हो गई। पिछले सप्ताह स्वस्थ होने का प्रतिशत दर 89.1 दर्ज किया गया था और मौत प्रतिशत दर 1.34 दर्ज किया गया था। सिविल सर्जन (सीएमओ) डॉ. विरेंद्र यादव ने कहा कि हमारी पूरी टीम कोरोना के प्रकोप को कम करने का लक्ष्य लेकर काम कर रही हैं और हम कामयाबी की तरफ बढ़ रहे हैं।

रविवार को 80 कोरोना मरीज मिले और स्वास्थ्य विभाग ने 100 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की पुष्टि की। 2314 लोगों की जांच रिपोर्ट आई थी जिसमें 80 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। सीएमओ ने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या 9714 हो गई है तो इसमें 8926 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अभीतक 125 मरीजों की मौत हुई है। अब 663 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें 523 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।

सीएमओ ने कहा कि रविवार को 2007 लोगों के सैंपल लिए गए और सोमवार को सभी की जांच रिपोर्ट आएगी। जिला में अभीतक 122501 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जांच शिविरों में मिले 4 मरीज

रविवार को शहर में 19 जगह कोरोना जांच शिविर का आयोजित हुए, जिनमें 1239 मरीजों की जांच की गई। सभी मरीजों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से की गई थी। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि जांच शिविर में 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले।

chat bot
आपका साथी