अप्रैल माह के पहले दिन तीन माह का रिकार्ड टूटा

मध्य प्रदेश महाराष्ट्र व केरल के कुछ शहरों में कोरोना वायरस फिर से तेजी से फैल रहा है। इसी तरह गुरुग्राम में भी कोरोना वायरस दोबारा फैल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 07:58 PM (IST)
अप्रैल माह के पहले दिन तीन माह का रिकार्ड टूटा
अप्रैल माह के पहले दिन तीन माह का रिकार्ड टूटा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व केरल के कुछ शहरों में कोरोना वायरस फिर से तेजी से फैल रहा है। इसी तरह गुरुग्राम में भी कोरोना वायरस दोबारा पांव पसार रहा है। लोगों की लापरवाही का हाल यह है कि भीड़ वाले क्षेत्र में बिना मास्क लगाए दिखते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व डाक्टर और अन्य स्टाफ एक वर्ष से ज्यादा समय हो गया है दिन रात कोरोना के खिलाफ काम में लगे हैं लेकिन उनकी सारी मेहनत पर लोग पानी फेर रहे है। वर्ष 2021 का आगाज हुआ तो जनवरी में 1416 मरीज मिले और फरवरी में 786 मरीज मिले थे। तब लगा कि कोरोना वायरस समाप्त की ओर है लेकिन और मार्च माह में 4,020 मरीज मिले हैं। अब भी मरीज दिन प्रति दिन बढ़ रहे हैं।

गुरुग्राम में 10 दिसंबर के बाद बृहस्पतिवार को 381 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 175 स्वस्थ हुए। एक मरीज की मौत हुई। जिला में कोरोना के कारण 3645 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में इस समय 2148 मरीजों का इलाज चल रहा है और इसमें 1972 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। बृहस्पतिवार को 5504 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए गए और अभी तक 9,43,126 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 63,394 और इसमें 60,881 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीज मिले

20 मार्च 141

21 मार्च 181

22 मार्च 121

23 मार्च 188

24 मार्च 186

25 मार्च 256

26 मार्च 269

27 मार्च 245

28 मार्च 324

29 मार्च 280

30 मार्च 161

31 मार्च 276

1 अप्रैल 381

chat bot
आपका साथी