आशा वर्कर्स का तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन समाप्त

मांगों को लेकर लघु सचिवालय पर तीन दिन चले धरना प्रदर्शन रविवार को समाप्त हो गया। इस प्रदर्शन में जिला की आशा वर्कर्स आंगनवाड़ी वर्कर्स व मिड डे मील की योजना कर्मचारी शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:18 PM (IST)
आशा वर्कर्स का तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन समाप्त
आशा वर्कर्स का तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन समाप्त

जासं, गुरुग्राम: मांगों को लेकर लघु सचिवालय पर तीन दिन चले धरना प्रदर्शन रविवार को समाप्त हो गया। इस प्रदर्शन में जिले की आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स व मिड डे मील की योजना कर्मचारी शामिल थे। प्रदर्शन के आखिरी दिन बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए और सरकार से अपनी मांगों को लेकर पूरा दिन नारेबाजी की।

आशा वर्कर्स यूनियन की जिला अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल थी और सरकार से मांगों को हर जिला में प्रदर्शन किया गया। रविवार को शहर में प्रदर्शन जुलूस निकाला और गिरफ्तारी दी। उन्होंने कहा कि कहा कि कोरोना महामारी संकट में उन्होंने सबसे ज्यादा लोगों के बीच काम किया है और उनकी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। वर्षों से सरकारें आश्वासन दे रही है लेकिन काम नहीं कर रही है। इस मौके पर सुमन, सुनीता, कम्मों, हेमलता, सुमन, पूनम, सुदेश, पुष्पा, रेखा, सुनीता, बबीता आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी