छह दिन मिल में चुके हैं 71 कोरोना संक्रमित मरीज

शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दो दिसंबर के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक मिली। सोमवार को 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:57 PM (IST)
छह दिन मिल में चुके हैं 71 कोरोना संक्रमित मरीज
छह दिन मिल में चुके हैं 71 कोरोना संक्रमित मरीज

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दो दिसंबर के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक मिली। सोमवार को 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और दस मरीज स्वस्थ हुए। छह दिन में 71 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या चिता का विषय बना हुआ है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है और कोरोना जांच बढ़ रहा है लेकिन यह लोगों की लापरवाही है कि कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। भीड़-भाड़ वाले इलाके में बिना मास्क लगाए हुए लोगों की संख्या अधिक मिलेगी।

सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव का कहना है कि स्वयं का बचाव करना है और उसमें भी लापरवाही हो रही है। सिविल सर्जन ने कहा कि शहर में आज दोबारा ऐसे हालात हो रहे हैं कि जो मास्क लगाए दिखता है उसे लोग बड़ी हैरानी भरी नजरों से देख रहे हैं और दूरी बना रहे हैं। जबकि वह कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगा रहा है।

तारीख- संख्या

एक - 11

दो - 19

तीन - 05

चार - 09

पांच - 09

छह - 18

14 हजार लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीकाकरण

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: स्वास्थ्य विभाग टीम ने सोमवार को 14,595 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए। 65 केंद्रों पर अभियान चलाया गया था। इसमें 4773 को पहला टीका और 9822 लोगों को दूसरा टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी तथा उप सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह का कहना है कि जिले में अभी तक 39,19,376 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

कोरोना मीटर - गुरुग्राम

24 घंटे में नए मामले 18

कुल सक्रिय मामले 86

24 घंटे में टीकाकरण 14595

अब तक कुल टीकाकरण 39,19,376

विदेश से आने वालों के घर पर पहुंचेगी स्वास्थ्य टीम

जासं, गुरुग्राम: स्वास्थ्य विभाग टीम अब विदेश से आने वाले लोगों के घर पहुंचेगी। मरीज के स्वास्थ्य की जांच के साथ कोरोना जांच भी करेगी। विभाग टीम सप्ताह में दो दिन जाएगी। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि जिले में अभी तक अति जोखिम वाले 12 देशों से आए 553 लोग आए हैं। उनसे फोन पर बात की जा रही है लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग टीम विदेश से आए लोगों के घर पर दौरा करेंगी। अगर मरीज को किसी तरह की परेशानी है तो उसे इलाज संबंधित राय दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी