विज्ञान प्रदर्शनी में द्रोणाचार्य महाविद्यालय गुरुग्राम की टीम कई वर्गो में रही विजेता

राजकीय महाविद्यालय जटौली में अंतर-महाविद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी लगी। जिसमें गुरुग्राम तथा झज्जर जिले के तेरह महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर कुल 52 माडल प्रस्तुत किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:28 PM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी में द्रोणाचार्य महाविद्यालय  गुरुग्राम की टीम कई वर्गो में रही विजेता
विज्ञान प्रदर्शनी में द्रोणाचार्य महाविद्यालय गुरुग्राम की टीम कई वर्गो में रही विजेता

संवाद सहयोगी, हेलीमंडी (गुरुग्राम): राजकीय महाविद्यालय जटौली में अंतर-महाविद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी लगी। जिसमें गुरुग्राम तथा झज्जर जिले के तेरह महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर कुल 52 माडल प्रस्तुत किए। इस प्रदर्शनी में अधिकांश विद्यार्थियों ने सम-सामयिक विषयों जैसे कोरोना महामारी एवं उसके बचाव के उपायों तथा प्रदूषण के कारकों पर माडल प्रस्तुत लोगों को जागरूक करने का भी काम किया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक पवन जिदल, विशिष्ट अतिथि के रूप में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक प्रताप सिंह तथा किसान नेता मा. ओम सिंह पहुंचे।

विज्ञान प्रदर्शनी में वनस्पति विज्ञान में द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम की टीम प्रथम, राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ द्वितीय स्थान पर रही। रसायन विज्ञान में राजकीय कन्या महाविद्यालय गुरुग्राम प्रथम, राजकीय महाविद्यालय जाटौली द्वितीय तथा द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम की टीम तृतीय स्थान पर रही। कंप्यूटर साइंस में राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ प्रथम तथा राजकीय महाविद्यालय झज्जर की टीम द्वितीय स्थान रही।

भूगोल में राजकीय महाविद्यालय जाटौली प्रथम, द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम द्वितीय तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय गुरुग्राम तृतीय स्थान पर रही। भौतिकी में द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम प्रथम, राजकीय कन्या महाविद्यालय जाटौली द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय जाटौली की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।

मनोविज्ञान में राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 गुरुग्राम प्रथम तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय की टीम गुरुग्राम को द्वितीय स्थान मिला। जीव विज्ञान में राजकीय कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ प्रथम तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय गुरुग्राम की टीम दूसरे स्थान पर रही। बेस्ट प्रजेंटर वनस्पति विज्ञान में राजकीय कन्या महाविद्यालय गुरुग्राम, रसायन विज्ञान तथा कंप्यूटर साइंस, जीव विज्ञान तथा मनोविज्ञान में राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ प्रथम रहा।

विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए आरएसएस के विभाग संचालक प्रताप सिंह, प्राचार्य वीरेंद्र अंतिल पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पहलवान दलीप सिंह छिल्लर, श्री पाल चौहान, अभय चौहान, पीएल वर्मा, रवि चौहान, पंकज परमार, दीप यादव तथा दया राम सहित कई लोग पहुंचे।

chat bot
आपका साथी