वातावरण शुद्ध रखने के लिए कराया हवन

पूरे विश्व में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर गांव हाजीपुर की सरपंच शर्मिला ने वातावरण को शुद्ध रखने के लिए कोरोना जैसी घातक महामारी से निजात दिलाने के लिए हवन करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 02:42 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 02:52 PM (IST)
वातावरण शुद्ध रखने के लिए कराया हवन
वातावरण शुद्ध रखने के लिए कराया हवन

संवाद सहयोगी, फरुखनगर: कोरोना महामारी को लेकर गांव हाजीपुर की सरपंच शर्मिला ने वातावरण को शुद्ध रखने के लिए और कोरोना जैसी घातक महामारी से निजात दिलाने के लिए हवन करवाया। इस मौके पर धर्मपाल प्रधान ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए भले ही सभी देशों की सरकार चितित हो, लेकिन भारत के ग्रामीण अंचल में लोग एक बार फिर से भारतीय संस्कृति के प्रतीक यज्ञ, हवन की पौराणिक पद्धति को अपना रहे हैं। आचार्य मुकेश शर्मा ने कहा कि पर्यावरण शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया जाता रहा है। इससे वायुमंडल में फैले वायरस, रोग फैलाने वाले कीटाणु नष्ट होते हैं। इस मौके पर जय भगवान, धर्मपाल प्रधान, सतपाल ठेकेदार, सरला, सरिता, खजानी, लक्षमी, प्रीति, योगेन्द्र, फूलवती, रोहित, सक्षम, मूलचन्द, सुभाष शर्मा, रामअवतार, राम करण, निखिल शर्मा, मास्टर योगित गुरावलिया, धर्मेन्द्र , नीरज, पंकज, हर्षित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी