हरियाणा पर्यटन निगम भी शराब बिक्री में आजमाएगा हाथ

हरियाणा पर्यटन निगम भी अब शराब की बिक्री के क्षेत्र में हाथ आजमाने के लिए उतर गया है। इसके लिए गुरुग्राम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:10 PM (IST)
हरियाणा पर्यटन निगम भी शराब बिक्री में आजमाएगा हाथ
हरियाणा पर्यटन निगम भी शराब बिक्री में आजमाएगा हाथ

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: हरियाणा पर्यटन निगम भी अब शराब बिक्री के क्षेत्र में हाथ आजमाने के लिए उतर गया है। इसके लिए गुरुग्राम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है। पर्यटन निगम जिले में तीन जोन में शराब की बिक्री के लिए दो-दो दुकानें खोल रहा है। इनमें से एक दुकान मंगलवार को बख्तावर चौक जोन में शुरू भी कर दी गई है।

हरियाणा पर्यटन निगम के अतिरिक्त मंडल प्रबंधक राजेश जून ने बताया कि एक दुकान यूनिटेक साइबर पार्क में खोल दी गई है। अन्य पांच दुकानें बुधवार से खुल जाएंगी। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर तीन जोन- हीरो होंडा चौक, बख्तावर चौक व शहीद ले. अतुल कटारिया चौक में दो-दो दुकानें खोली जा रही हैं। हीरो होंडा चौक जोन में सेक्टर-72ए, अतुल कटारिया चौक जोन में एक दुकान चौक पर ही खुलेगी व दूसरी दुकान उत्सव गार्डन के सामने ऑटो मार्केट में होगी।

chat bot
आपका साथी