जिले की अव्वल छात्राओं की शोभा यात्रा निकाली

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में जिले में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाली पटौदी की दो बहनों वंशिका एवं सिमरन का विजय जलूस निकालकर नागरिक अभिनंदन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:34 AM (IST)
जिले की अव्वल छात्राओं की शोभा यात्रा निकाली
जिले की अव्वल छात्राओं की शोभा यात्रा निकाली

संवाद सहयोगी, पटौदी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में जिले में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाली पटौदी की दो बहनों वंशिका एवं सिमरन का विजय जुलूस निकालकर नागरिक अभिनंदन किया गया। मालूम हो कि बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में पटौदी की रहने वाली एवं श्री देवकी कैलाश स्कूल की छात्रा वंशिका 500 में से 490 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम रही थी। इधर इसी विद्यालय की छात्रा एवं रिश्ते में वंशिका की पटौदी निवासी बहन सिमरन भी 500 में से 489 प्रतिशत अंक लेकर जिले में दूसरे स्थान पर रही थी। सोमवार को विद्यालय ने उन्हें एक खुली जीप में सवार कर उनकी स्कूल से नगर भर में विजय जलूस निकाला। मार्ग में नगर पालिकाध्यक्ष चंद्रभान सहगल सहित विभिन्न गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय संचालक दिनेश जोशी सहित अनेक गण्यमान्य लोग साथ थे। दोनों ही छात्राएं पटौदी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दाखिला लेना चाहती हैं।

chat bot
आपका साथी