हरियाणा बोर्ड परीक्षा: अंग्रेजी की परीक्षा में छह नकलची पकड़े

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी का कक्षा बारह का अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 06:06 PM (IST)
हरियाणा बोर्ड परीक्षा: अंग्रेजी की परीक्षा में 
छह नकलची पकड़े
हरियाणा बोर्ड परीक्षा: अंग्रेजी की परीक्षा में छह नकलची पकड़े

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी का कक्षा बारह का सोमवार को अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ। परीक्षा का समय दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक का रहा। ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में 11:30 बजे प्रवेश दिया गया। परीक्षा से पहले केंद्रों के बाहर विद्यार्थियों के चेहरों पर परीक्षा का डर देखने को मिला। ऐसे में समूह बनाकर विद्यार्थी एक-दूसरे से परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा करते दिखाई दिए। परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले विद्यार्थियों के चेहरों पर परीक्षा बेहतर नहीं होने की निराशा दिखी।

छात्रा दीपिका ने बताया कि सभी प्रश्न पाठ्यक्रम से आए। अंग्रेजी व्याकरण काफी कठिन लगी। ऐसे में कई प्रश्न छूट गए। छात्रा राशि ने बताया कि अंग्रेजी व्याकरण थोड़ा मुश्किल लगा बाकी सभी प्रश्न आसान थे। ऐसे में समय रहते पेपर पूरा हो गया। बोर्ड कंट्रोल रूम से अजय लांबा ने बताया कि फ्लाइंग दस्ते ने जिले में छह विद्यार्थियों की यूएमसी (अनफेयर मींस चालान) काटी। गुरुग्राम जोन के अंतर्गत आने वाले झज्जर जिले में दस और रेवाड़ी जिले में ग्यारह विद्यार्थियों की यूएमसी काटी गई है।

chat bot
आपका साथी