प्रतिभावान विद्यार्थियों ने प्राप्त किए बेहतर अंक

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का कक्षा बारह का मंगलवार को देर रात परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 05:10 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 06:18 PM (IST)
प्रतिभावान विद्यार्थियों ने प्राप्त किए बेहतर अंक
प्रतिभावान विद्यार्थियों ने प्राप्त किए बेहतर अंक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कक्षा बारह का परीक्षा परिणाम मंगलवार को देर रात घोषित हुआ। जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त किए। जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन ने बताया कि जिला गुरुग्राम इस बार प्रदेश में आठवें पायदान पर रहा है। पिछले वर्ष जिला 19वें पायदान पर था। इसका श्रेय वह स्कूल प्राचार्य, स्कूल शिक्षकों और विद्यार्थियों को दे रही हैं। उनका कहना है कि विद्यार्थियों की मेहनत और लगन से ही जिले को यह उपलब्धि मिली है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर चार-सात

स्कूल की प्राचार्य सुमन शर्मा ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा। स्कूल के 48 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में जगह पाई है। स्कूल के कॉमर्स संकाय के छात्र आकाश ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है। कॉमर्स के छात्र राहुल ने 91.6, भारती ने 90.8, आ‌र्ट्स संकाय के छात्र नितेश ने 92.6, कुश ने 91.4 और विज्ञान संकाय की छात्रा खुशबू ने 91.6, शालू ने 88.4 और भव्या ने 88 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने विद्यार्थियों को इसी प्रकार मेहनत कर आगे बढ़ने की सीख दी।

मॉडल संस्कृति स्कूल, सुशांत लोक

स्कूल की प्राचार्य आशा मिगलानी ने बताया कि विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से बेहतर अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के आ‌र्ट्स संकाय के छात्र कुश 96.6 अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे। विज्ञान संकाय के छात्र सूरज व नरेश ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। आ‌र्ट्स के छात्र निखिल ने 95.2, गीता ने 93.8, निशा ने 93.6, साधवी ने 93.4, सपना ने 90.1, लव ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं, कॉमर्स संकाय के छात्र मनु व प्रवेश ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जैकबपुरा

स्कूल के शिक्षक हेमंत मोंगिया ने बताया कि स्कूल के कॉमर्स संकाय की छात्रा रूबीना ने 91.2, साक्षी व रेनु ने 90.4 और रेखा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी प्रतिभावान छात्राओं को अपनी मेहनत के बूते इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बजघेड़ा

स्कूल की प्राचार्य अंजू कपूर ने बताया कि स्कूल की आ‌र्ट्स संकाय की छात्रा हिमांशी ने 85.4 , उमा भारती ने 83.2, सितारा ने 82.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के मौलिक मुख्य अध्यापक मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों ने मेहनत और लगन से बेहतर अंक हासिल किए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूंडाहेड़ा

स्कूल का परिणाम 99.19 प्रतिशत रहा। 124 छात्रों में से केवल एक छात्र फेल हुआ। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ जेपी यादव ने बताया कि 26 छात्रों ने मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया है। कला संकाय के सद्दाम 93.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहले, वाणिज्य संकाय की सुलेना 91. 6 अंक हासिल कर दूसरे और कला संकाय की सोनी 89.6 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं। किट्टी गार्डन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डूंडाहेड़ा

स्कूल की प्राचार्य शशि राणा ने बताया कि स्कूल के छात्र अनुराग मिश्रा ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है। हेमा यादव व रेनु ने 91.6, दिलीप ने 90.6, गौरव ने 88.6, प्रेरणा ने 84.8 और रवीना ने 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। महर्षि दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गदाइपुर

स्कूल के छात्र हर्ष, अंजलि, चमन, साहिल, गौरव, कुशभ, अनु, राशि, ज्योति, रचना, सोनिका व पायल ने मेरिट सूची में नाम दर्ज किया है। स्कूल शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। आर्य विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-सात

स्कूल की छात्रा श्रुति ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है। छात्रा प्रिया, पूजा, पलक, मनीषा, तनु, वंशिका व अनु ने मेरिट सूची में नाम प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। अपनी मेहनत और लगन से इन मेधावी छात्राओं ने बेहतर अंक प्राप्त किए हैं। जीवन ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर-चार

स्कूल की छात्रा प्रेरणा दयाल, कृतिका, इंदू, पीयूष, श्वेता, मीनाक्षी, तनु जैन, नेहा, नीति, तनु राणा, खुशी, कार्निक, हिमांशी, मीनू और उषा ने मेरिट सूची में नमा प्राप्त किया है।

chat bot
आपका साथी