एसई और एक्सईएन को भेजा कारण बताओ नोटिस

हरपथ मोबाइल एप की शिकायतों का निपटान नहीं करने पर नगर निगम गुरुग्राम के एसई और एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 07:09 PM (IST)
एसई और एक्सईएन को भेजा कारण बताओ नोटिस
एसई और एक्सईएन को भेजा कारण बताओ नोटिस

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: हरपथ मोबाइल एप की शिकायतों का निपटान नहीं करने पर नगर निगम गुरुग्राम के एसई और एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। हरपथ प्रदेश में सड़कों के गड्ढों और जर्जर स्थिति की शिकायतों के निपटान के लिए बनाया गया था। गुरुग्राम में हरपथ की 45 शिकायतें लंबित हैं और 150 शिकायतें ऐसी हैं, जिनका पिछले काफी दिनों से निपटान नहीं किया गया है।

शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि गुरुग्राम नगर निगम हरपथ की शिकायतों के प्रति गंभीर नहीं है ऐसे में क्यों न संबंधित एसई और एक्सईएन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी जाए। नगर निगम में बतौर एसई सत्यवान नियुक्त हैं। इस बारे में नगर निगम के मुख्य अभियंता रमन शर्मा का कहना है कि हरपथ की शिकायतें लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर कर दी गई थी और इसका फैसला मुख्यालय स्तर पर किया गया था। उनका कहना है कि फिर भी अगर कोई नोटिस भेजा गया है तो वे इस संबंध में अधिकारियों को इसका समाधान करने का निर्देश देंगे।

chat bot
आपका साथी