टीकाकरण में गुरुग्राम रहा प्रदेश में अव्वल, लगे 34,35,861 टीके

शहरी इलाकों में 2692 732 और ग्रामीण इलाकों में 743129 टीके लगाए गए हैं। 2155737 को पहली डोज लगाई गई। जिले के 64 गांव ऐसे हैं जहां शत-प्रतिशत लोगों को टीका लग चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:26 PM (IST)
टीकाकरण में गुरुग्राम रहा प्रदेश में अव्वल, लगे 34,35,861 टीके
टीकाकरण में गुरुग्राम रहा प्रदेश में अव्वल, लगे 34,35,861 टीके

कोरोनारोधी टीकाकरण में देश के अग्रणी जिलों में शामिल गुरुग्राम के ग्रामीण इलाकों के लोग टीका लगवाने में शहरी लोगों से आगे हैं। जिले में 16 जनवरी से 20 अक्टूबर तक 34,35,861 कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। शहरी इलाकों में 26,92 732 और ग्रामीण इलाकों में 7,43,129 टीके लगाए गए हैं। 21,55,737 को पहली डोज लगाई गई। 12,80,124 लोगों को दूसरी डोज लगी। जिले के 64 गांव ऐसे हैं, जहां शत-प्रतिशत लोगों को टीका लग चुका है।

जिले में कुल टीकाकरण: 34,35,861

पहला टीका- 21,55,737

दूसरा - 12,80,124 स्वास्थ्य कर्मी: 88,521

पहला - 44,712

दूसरा - 43,809 फ्रंट लाइन कर्मी : 94,607

पहला - 46,634

दूसरा - 47,972 18 से 44 वर्ष : 22,66,188

पहला - 14,87,102

दूसरा - 77,9086 45 से 59 वर्ष: 62,3015

पहला - 3,64,957

दूसरा - 2,58058 60 वर्ष से अधिक: 3,63,531

पहला - 207984

दूसरा - 1,54,537

सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण: 20,61,4 19

पहला टीका- 12,38,298

दूसरा टीका- 8,23,121 प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण: 1374442

पहला टीका - 9,22,587

दूसरा टीका - 451855 ----- जिले में 63 गांवों में सौ प्रतिशत पहला टीका लगा

अकलीमपुर, हसनपुर, सकतपुर, गैरतपुरबास, खेड़ा पंडाला, दरबारीपुर, हमीरपुर, खेटावास, भांगरौला, ख्वासपुर, मेवका, बावड़ा, वजीरपुर, ढाणावास, प्रेमनगर, ढोरका, खूंटपूरी, रतियाका नवाब बाढखेड़ा, रानी का सिगोला, सोना ढ़ाणी, मोहम्मदपुर, टोलनी, झोलका, बिलाका, मेहनियावास, गिलावास, रामनगर, राजूपुर, मंदपुरा, ब्रिजपुरा, रहनवा, हलियाकी, नूरगढ़, मंगवाकी, छिलारकी, ब्राह्मणवास, गुढाणा, राजपुरा, हुसेनका, जाटशाहपुर, नूरपुर, ढाणी नांडा, ढाणी शंकर, ढाणी खुंबावास, भोकरका, ढाणी चित्रसेन, जहाजगढ़, बाबूपुर, मोहम्मदहेड़ी, धर्मपुर, कालियावास, इकबालपुर, माकरौला, न्यू व ओल्ड बहरामपुर, मेंहदीवाड़ा, सहजावास, बामडौली, चंदू, बुढेडा, साढ़राना, गाडौली कलां, खेडकी माजरा गांव शामिल हैं।

शहर व गांवों दोनों जगह टीकाकरण अभियान बराबर चलाया जा रहा है। अब हम गांव-गांव अभियान चला रहे है ताकि जल्द सभी का टीकाकरण किया जा सके। अच्छी बात है कि जिला भर में टीकाकरण कराने में सभी लोगों में उत्साह है।

डा. विरेंद्र यादव, सिविल सर्जन

----

प्रस्तुति- अनिल भारद्वाज

chat bot
आपका साथी