बारिश होने से बदला मौसम, तापमान में आई गिरावट

मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। सुबह मौसम साफ रहने के बाद शुक्रवार दोपहर को साढ़े तीन बजे के बाद कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:45 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:45 PM (IST)
बारिश होने से बदला मौसम, 
तापमान में आई गिरावट
बारिश होने से बदला मौसम, तापमान में आई गिरावट

जासं, गुरुग्राम: मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। सुबह मौसम साफ रहने के बाद शुक्रवार दोपहर को साढ़े तीन बजे के बाद कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हुई। गुरुग्राम में दो एमएम और मानेसर क्षेत्र में 13 एमएम बारिश हुई। बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से काफी निजात मिली। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश होने के बाद हालांकि बीच-बीच में धूप निकली लेकिन शाम तक बादल छाए रहे। बता दें कि बीच-बीच में हो रही बूंदाबांदी और बारिश के कारण पिछले कई दिनों से प्रचंड गर्मी परेशान नहीं कर रही है। हालांकि इस सप्ताह तापमान फिर से बढ़ने लगा था, लेकिन बारिश होने से अब राहत है। शनिवार को भी क्षेत्र में बूंदाबांदी होने का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी