भूमिपूजन को लेकर अलर्ट रही गुरुग्राम पुलिस

अयोध्या में भूमिपूजन को लेकर गुरुग्राम पुलिस बुधवार दिन भर अलर्ट रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:58 PM (IST)
भूमिपूजन को लेकर अलर्ट रही गुरुग्राम पुलिस
भूमिपूजन को लेकर अलर्ट रही गुरुग्राम पुलिस

जासं, गुरुग्राम : अयोध्या में भूमिपूजन को लेकर गुरुग्राम पुलिस बुधवार दिन भर अलर्ट रही। ट्रैफिक पुलिस ने भी जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वालों का भी चालान किया गया।

बुधवार सुबह से ही मुख्य चौराहों से लेकर बाजारों में पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी थी। वैसे तो पहले से ही जगह-जगह नाके लगे हुए हैं लेकिन भूमिपूजन के साथ ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की पहली वर्षगांठ को देखते हुए कुछ अधिक सक्रियता बढ़ा दी गई थी। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पुलिस प्रतिदिन सक्रिय रहती है लेकिन विशेष मौकों पर सक्रियता और बढ़ा दी जाती है। बुधवार को नाकों पर वाहनों की विशेष रूप से जांच की गई। जहां तक मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ चालान करने का सवाल है तो कोविड-19 को देखते हुए इस बारे में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। चालान काटने से अधिक लोगों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराया जाता है ताकि वे न केवल स्वयं मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें बल्कि दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें।

chat bot
आपका साथी