प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गुरुग्राम दूसरे नंबर पर, रोहतक प्रथम

घर से पढ़ाओ अभियान के तहत कक्षा नौ से बारह की गणित और विज्ञान विषय की साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता पार्ट-2 में जिले का प्रदर्शन पहले चरण के मुकाबले काफी अछा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:21 AM (IST)
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में  गुरुग्राम दूसरे नंबर पर, रोहतक प्रथम
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गुरुग्राम दूसरे नंबर पर, रोहतक प्रथम

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: घर से पढ़ाओ अभियान के तहत कक्षा नौ से बारह की गणित और विज्ञान विषय की साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता पार्ट-2 में जिले का प्रदर्शन पहले चरण के मुकाबले काफी अच्छा रहा। जिला परियोजना संयोजक रितु चौधरी ने बताया कि 30 मई को आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रदेश के छात्र संख्या के प्रतिशत के आंकड़े बुधवार को निदेशालय की ओर से जारी कर दिए गए।

इस प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन रोहतक जिले का रहा। विद्यार्थियों की 45 प्रतिशत उपस्थिति के साथ गुरुग्राम दूसरे स्थान पर रहा। इससे पहले की रिपोर्ट में जिला नौवें स्थान पर रहा था। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का तीसरा चरण अब 6 जून को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को कहा गया है कि वह लगातार विद्यार्थियों से संपर्क में रहें और उन्हें ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर प्रेरित करें।

chat bot
आपका साथी