आरडब्ल्यूए और एनजीओ के सहयोग से बढ़ेगी हरियाली

नगर निगम और गुरुजल द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान में आरडब्ल्यूए एनजीओ और नागरिक बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:21 PM (IST)
आरडब्ल्यूए और एनजीओ के सहयोग से बढ़ेगी हरियाली
आरडब्ल्यूए और एनजीओ के सहयोग से बढ़ेगी हरियाली

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: नगर निगम और गुरुजल द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान में आरडब्ल्यूए, एनजीओ और नागरिक बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं। नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त-4 जसप्रीत कौर के अनुसार नगर निगम द्वारा हरियाली और जलसंरक्षण के लिए कार्य कर रही संस्था गुरुजल के सहयोग से दो माह के लिए विशेष पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आरडब्ल्यूए और एनजीओ ने नगर निगम की नर्सरियों से 15490 पौधे एकत्रित करके अपने क्षेत्रों में लगाए हैं। इनमें बड़, नीम, पीपल सहित अन्य छायादार और फलदार पौधे शामिल हैं। मुख्य रूप से सेक्टर-102 स्थित आरओएफ आलियाज, मेप्सको कासाबेला आरडब्ल्यूए, सेंटर ग्राउंड न्यू कॉलोनी, पैराडाइज ऑनर्स एसोसिएशन, ऑरा रेजिडेंट एसोसिएशन, एसएस हिबिस्कस अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन, मानव जाति का पुर्नवास और सशक्तिकरण, हेरिटेज वन कंडोमीनियम्स एसोसिएशन आदि शामिल हैं। पौधारोपण अभियान का लक्ष्य इस मानसून में 80 हजार पौधे लगाना है।

chat bot
आपका साथी