स्कूल पहुंचने पर छात्राओं का स्वागत

मध्य प्रदेश स्थित पंचमढ़ी में आयोजित 21वें अंतरराष्ट्रीय साहसिक शिविर में जिले के सेक्टर चार-सात स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्कूल की प्राचार्य सुमन शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में कक्षा ग्यारह से सात छात्राएं और कक्षा नौ से दो छात्राएं शामिल हुईं। यह शिविर दो फरवरी से आठ फरवरी तक चला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 07:01 PM (IST)
स्कूल पहुंचने पर छात्राओं का स्वागत
स्कूल पहुंचने पर छात्राओं का स्वागत

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में आयोजित 21वें अंतरराष्ट्रीय साहसिक शिविर में जिले के सेक्टर चार-सात स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्कूल की प्राचार्य सुमन शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में कक्षा ग्यारह से सात छात्राएं और कक्षा नौ से दो छात्राएं शामिल हुईं। यह शिविर दो फरवरी से आठ फरवरी तक चला। इस दौरान छात्राओं ने बो¨टग, ट्रै¨कग, रॉक क्लाइं¨बग समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। स्कूल पहुंचने पर सभी छात्राओं का स्वागत किया गया। छात्राओं ने अन्य विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किए। स्कूल की शिक्षक प्रेमलता ने विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिए उनका ज्ञानवर्धन होता है। शिविर में शामिल होने वाली छात्राओं को प्रमाण-पत्र दिए गए। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी