गीता महोत्सव थीम पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता

सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा ने कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव -2019 थीम पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 03:43 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 04:12 PM (IST)
गीता महोत्सव थीम पर  फोटोग्राफी प्रतियोगिता
गीता महोत्सव थीम पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता

जासं, गुरुग्राम: सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा ने कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव -2019 थीम पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। प्रतियोगिता में आर्ट एंड क्राफ्ट बाजार में खरीदारी करते लोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम व धार्मिक कार्यक्रमों के ²श्य से संबंधित होना चाहिए। इसके अलावा विभिन्न प्रदर्शनी, मंदिर, सांध्यकालीन आरती, उगते एवं डूबते हुए सूर्य का ²श्य को शामिल किया गया है।

इस प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए चार पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। प्रथम पुरस्कार के रूप में एक प्रतिभागी को 21,000 रुपये, द्वितीय स्थान वाले तीन प्रतिभागियों को 11-11 हजार रुपये व तीसरे स्थान वाले पांच प्रतिभागियों को 5100-5100 रुपये व चौथे स्थान वाले 10 प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपये के सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। फोटोग्राफ भेजने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित की गई है।

सभी प्रविष्टियां सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा एससीओ 200-201, सेक्टर-17 सी, चंडीगढ़ में 12 दिसंबर की शाम पांच बजे तक भेजना होगा। सभी प्रतिभागियों को फोटो ईमेल आइडी स्त्रद्बश्चह्मद्घद्बद्गद्यस्त्र.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर भेजनी होगी। फोटो का साइज 10 एमबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी