बच्चों को दी बेहतर इंसान बनने की सीख

सुधा सोसायटी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस सेक्टर 33 में मनाया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:33 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:33 PM (IST)
बच्चों को दी बेहतर इंसान बनने की सीख
बच्चों को दी बेहतर इंसान बनने की सीख

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सुधा सोसायटी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस सेक्टर 33 में कमजोर तबके के बच्चों के साथ मनाया। सोसायटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भटनागर ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने स्वतंत्र देश की अस्थिर स्थिति को स्थिर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और राष्ट्रीय एकता की मिसाल बने। हमारा देश बहुभाषी व अनेक धर्मों को मानने वाला है। देश की सबसे बड़ी ताकत अनेकता में एकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविद राम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और उनके विचारों के बारे में जानकारी दी। बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और बेहतर इंसान बनने की सीख दी। इस मौके पर दीप्ति, गीता प्रसार, संजोली झा, मीनाक्षी रंजन, डा. गीतांजलि दुआ उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को किताबें व स्टेशनरी का सामान दिया।

chat bot
आपका साथी